छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
चौरसिया दिवस उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया

भिलाई- भिलाई चौरसिया समाज द्वारा नाग पंचमी पर्व के दिन 09 अगस्त शुक्रवार को “चौरसिया दिवस” सुपेला थाना के पास स्थित अपने सामाजिक स्थल पर स्वजातीय बंधुओ की उपस्थिति में उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक दुसरे को नागपंचमी पर्व और चौरसिया दिवस की शुभकामनाये दी साथ ही सामाजिक विषयों पर चर्चा भी की गयी।चर्चा में समाज के उत्थान के लिए सकारात्मक सुझाव भी दिए गये।अंत में प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर रामदयाल चौरसिया,धनेश चौरासिया,दीपक चौरसिया, संतोष चौरसिया,अरुण चौरसिया,विनोद चौरसिया, वकील चौरसिया, दिनेश चौरसिया,किशोर चौरसिया,उमेश चौरसिया, बलराम चौरसिया, लिर्धन प्रसाद चौरसिया,श्रीमती ज्योति चौरसिया,माधुरी चौरसिया, रीता चौरसिया, स्वर्णलता चौरसिया आदि सहित समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।