राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
सावन के चौथे सोमवार को अवधपुरी भगवान महाकाल की निकली शाही सवारी
भोपाल
भोपाल अवधपुरी क्षेत्र में आज सावन माह के चौथे सोमवार को भगवान महाकाल अवधपुरी की प्रजा एवम भक्तों का हाल चाल जानने के लिए निकले। आपको बता दें कि यह भव्य आयोजन शिव शक्ति धाम मंदिर अवधपुरी के द्वारा किया गया ।
भगवान महाकाल सरकार की भव्य शाही सवारी का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया ।यह सवारी शिव शक्ति मंदिर से शुरू होकर अवधपुरी की कालोनियों में भ्रमण करते हुए रीगल सिविक सेंटर सौम्या पार्कलैंड तुलसी विहार रीगल टाउन रीगल पैराडाइज बीडीए रोड एवं अन्य मार्गो से होते हुए भव्य शाही सवारी निकाली गई ।भगवान महाकाल की सवारी में ढोल ताशे डमरू मजीरे बजाकर भव्य प्रस्तुति दी गई। शाही सवारी में बड़े हर्ष उल्लास पूर्वक महिलाओं पुरुष बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।