RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

प्रदेश में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

प्रदेश में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

मंत्रि-परिषद सदस्यों ने जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण किया

दक्षिण कोरिया का दल इंदौर में स्वतंत्रता दिवस के भव्य समारोह में हुआ शामिल

भोपाल

प्रदेश में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालयों सहित जनपद और ग्राम पंचायत स्तर भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी हुई। जिला मुख्यालयों पर भव्य परेड भी आयोजित हुई।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय ने इंदौर में किया ध्वजारोहण

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में जिला मुख्यालय स्थित सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

मध्यप्रदेश के भ्रमण पर आये साउथ कोरिया के दल ने इंदौर के स्वतंत्रता दिवस के भव्य समारोह को देखा। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया और भारत की ज्वाइंट वेंचर कंपनी मरकबा ईसीडीएस का प्रतिनिधि मंडल मध्यप्रदेश में विभिन्न सेक्टर्स में निवेश के संबंध में प्रदेश के प्रवास पर है। मरकबा ईसीडीएस कंपनी द्वारा प्रथम चरण में लगभग 2 हजार करोड़ का निवेश अनुमानित है, जिसमें 25 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस प्रतिनिधि मंडल में सर्वजोओंग जोंग चेओल, खवांग ओन रेह्यू, जूनव्ही जो, गेल खांग, जुनसंग ली और वोसिओक चंग और राजेश भारद्वाज शामिल हैं।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री पटेल ने रीवा में ध्वजारोहण

पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रीवा में ध्वजारोहण किया। मंत्री पटेल ने एसएएफ पुलिस परेड की सलामी भी ली। समारोह में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मंत्री पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीर शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का पुष्पगुच्छ, शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत तथा शासन की विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले गीतों और नृत्यों के साथ मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

राजस्व मंत्री वर्मा ने सिवनी में ध्वजारोहण किया।

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर सिवनी में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। वर्मा ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये।

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने कटनी में ध्वजारोहण किया

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कटनी में ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुति दी।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button