महर्षि वयानंद सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया

भिलाई-महर्षि वयानंद सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.विद्यालय कैलाश नगर मिलाई में स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.श्रीमती सुजाता जयराम अय्यर उपस्थित थी एवं विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती सरोजनी पाणियही सहित विद्यालय समिति के अध्यक्ष छविनाथ सिंह,सचिव विजय चौधरी,आजीवन सदस्य शम्भूनाथ शाहा,समिति सदस्य अजय केडिया तथा पत्रकार दिनेश पुरवार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता,ॐ एवं जान की देवी माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा झण्डा रोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान किया गया।
प्राथमिक विभाग के भैया, बहनों द्वारा देशभक्ति नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी गई। पूर्व माध्यमिक, उच्च एवं उच्यतर विभाग के निया, बहनों द्वारा भाषण और देशभक्ति गीतों पर नृत्य द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में आजादी के महत्व एवं स्वच्छता संबंधी संदेश दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन बहन शिखा विश्वकर्मा एवं काव्या अहिरवार द्वारा किया गया। विभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में उप विजेता रहे भैया, बहनों को पुरस्कृत किया गया। आभार प्रदर्शन सचिव विजय चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जयंत बागची, प्रधानाचार्य श्रीमती शैल तिवारी, विद्यालय के भैया बहन,पालकगण तथा आचार्यगण उपस्थित थे।