RO.No. 13047/ 78
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

राजनीति के क्षेत्र में उच्च आदर्शों की स्थापना करने वाले अटलजी एक प्रेरक व्यक्तित्व – जितेंद्र वर्मा

दुर्ग-छत्तीसगढ़ के राज्य निर्माता, राजनीति के अजातशत्रु पं. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में भाजपाजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को पंडित अटल जी के बताए हुए मार्गों पर चलने का आह्वान किया।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि राजनीति के अजातशत्रु छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, प्रखर विद्वान, कवि, पत्रकार, जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक अटलजी ने अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारम्भ किया। उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में उच्च आदर्शों की स्थापना की। वे राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (राजग) सरकार के पहले प्रधानमन्त्री थे, जिन्होंने गैर काँग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में 5 वर्ष बिना किसी समस्या के पूरे किए। इन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से जीवन के सार को रेखांकित करने का प्रयास किया। अटल जी जो कहते थे वह करते थे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का वादा उन्होंने किया और तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेते ही छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण कर दिया। राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता को अटल जी से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री एवं विधायक ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये, दिलीप साहू, अलका बाघमार, मंत्री आशीष निमजे, दीपक चोपड़ा, सह कार्यालय मंत्री अनूप सोनी, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष मदन वाढई, विजय ताम्रकार, सुनील अग्रवाल, दिव्या कलिहारी, गायत्री वर्मा, जय श्री राजपूत, शिवेंद्र परिहार, शिवकुमार निषाद, फते साहू, राजेंद्र ढीमर, निशा साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Dinesh Purwar

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button