श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गणपति विहार हुआ राममय

दुर्ग-स्थानीय बोरसी स्थित गणपति विहार कालोनी में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए।पूरी कालोनी राम भक्ति में सराबोर रही।पूरी कालोनी को झण्डे,पताके-तोरण से सजाया गया था।कालोनी के फेज-4 में विशेष आयोजन किया गया।राम दर्शन पर विशाल रंगोली का निर्माण किया गया था जिसे सभी ने सराहा।रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था।जिसमें 49 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्रभात फेरी एवं दीप रैली के माध्यम से भक्ति पूर्ण नारों ने कालोनी वासियों में उत्साह भर दिया।पूजा अर्जना के साथ भक्ति संध्या का आयोजन फेज-4 में किया गया था। जिसमें सुमधुर भजनों पर भक्त थिरकते रहें।एस.के.साव,ललित उपाध्याय, अवनीष त्रिपाठी,श्रीमती गुप्ता ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।कु.तनिष्का साहू ने “मेरे राम आए है…” पर बेहतर नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आयोजन में नवीन तिवारी ने सराहनीय योगदान दिया।अंत में भोजन-प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।