राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
शराब के नशे में वाहन चलाने वाले तीन बाइक चालकों पर हुई कार्रवाई
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्सूरी के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से दुर्घटना के मुख्य कारण शराब के नशे में वाहन चलाने को रोकने के लिए ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है, अभियान के तहत दिनांक 21/08/24 को तीन बाइक चालकों को वाहन चेकिंग के दौरान ब्रीथ एनालाइजर से चेक करने पर नशे की हालत में वाहन चलाते पाया गया। इन वाहन चालकों पर एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त किया गया तथा जुर्माना हेतु प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु तैयार किया गया।