सात संपत्तिकर दाता जिनके चेक बाउंस हो गये है के द्वारा 3 दिन के अंदर राशि जमा नहीं करने पर होगी प्राथमिकी दर्ज
भिलाईनगर-नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत सात संपत्तिकर दाताओ द्वारा संपत्तिकर की राशि चेक द्वारा जमा की गयी थी जो बाउंस हो गया है। खाते में पैसा नहीं था और उन्होंने चेक दे दिया है। ऐसे लोग जिनका चेक बाउंस हो गया है कार्यालय अवधि में 3 दिन के अंदर पैसा जमा करें नहीं तो उनके विरुद्ध नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।ऐसे लोगों से नगर निगम ने कहा है संपत्तिकर नगद या ऑनलाइन के माध्यम से जमा करके रसीद प्रस्तुत करें।
ऐसे संपत्तिकरदाता जिन्होंने संपत्तिकर की राशि जमा नहीं की है,उनसे जल्द से जल्द अपनी संपत्तिकर की राशि निगम कोष में जमा करने का निगम ने आग्रह किया है। ऐसे सात संपत्तिकर दाता जिनके चेक बाउंस हो गये है वे है विजय प्रकाश सेंट्रल एवन्यू स्मृति नगर भिलाई बकाया 5,00,000.00 रुपये,सुमित्रा देवी स्मृति नगर जुनवानी बकाया 34,063.00 रुपये, मनजीत सिंह बग्गा कान्ट्रेक्टर कालोनी सुपेला भिलाई बकाया 3,45,534.00 रुपये, श्रीश्याम चरण पाण्डेय जुनवानी रोड पुष्पक नगर बकाया 3,25,745.00 रुपये, गुरूदास सिंह शांति नगर भिलाई बकाया 7,538.00 रूपये, अनिल कुमार गुप्ता श्रमिक नगर छावनी बकाया 1,20,864.00 रुपये एवं गोपाल लाल घलोत कोहका भिलाई बकाया 2,53,532.00 रूपये।