RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

इंदौर से बुदनी के बीच 205 किमी नई रेल लाइन का काम पश्चिम मध्य रेल ने शुरू किया

भोपाल
 पश्चिम मध्य रेल आने वाले समय में यात्रियों को कई बड़ी सुविधाएं देने वाला है। इतना ही नहीं मप्र में सात रेल लाइन पर काम हो रहा है। सात रेल लाइन पर लगभग 2480 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जबकि अकेले भोपाल-रामगंज मंडी नई रेल लाइन पर ही 523 करोड़ खर्च होंगे। इसके अलावा मप्र में रेल लाइन का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। जिनमें कुछ नई रेल लाइन और कुछ दोहरीकरण और तीहरी करण के निर्माण का काम हो रहा है।

इंदौर से बुदनी तक रूट तय

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंदौर से जबलपुर के लिए 342 किमी नई रेल लाइन की तैयार की जानी है। इसमें 205 किमी के रूट निर्माण के लिए तय कर लिया गया है। जो कि इंदौर से चपड़ा, खेरी, कन्नौद, खातेगांव, नसरुल्लागंज, रेहटी, सकलनपुर और बुदनी तक तैयार किया जा रहा है। साथ ही बुदनी से जबलपुर का रूट भी जल्द तैयार किया जाएगा। वहीं, इंदौर से बुदनी तक रेल लाइन का काम शुरु हो गया है। इस ट्रैक के निर्माण के बाद रोजाना यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी।

इनका कहना है

पश्चिम मध्य रेलवे में नई रेल लाइन का काम तेजी से किया जा रहा है। इंदौर से बुदनी के बीच 205 किमी नई रेल लाइन का काम जारी है। कुछ जगहों पर ब्रिज को तैयार किया जा रहा।

आर, सारस्वत, मुख्य परियोजना प्रबंधक, भोपाल रेल विकास निगम लिमिटेड

पश्चिम मध्य रेलवे में नई रेल लाइनें

– रामगंजमंडी – भोपाल (262 किमी) नई रेललाइन के लिए 523 करोड़ रुपये।

– इंदौर – जबलपुर (342 किमी) नई रेललाइन के लिए 1107 करोड़ रुपये।

– बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन 200 करोड़ रुपये।

– कटनी-सिंगरौली (261किमी) दोहरीकरण के लिए 400 करोड़ रुपये।

– कटनी-बीना (278 किमी) तीसरी लाइन के लिए 350 करोड़ रुपये।

– कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5 किमी) के लिए 300 करोड़ रुपये।

– ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली एवं महोबा-खजुराहो (541 किमी) नई रेललाइन के लिए 850 करोड़ रुपये।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button