युवा संवाद कार्यक्रम- श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को बृजमोहन अग्रवाल ने किया पुरस्कृत

भिलाई-नया भारत उत्सव अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय एवम महाविद्यालय के छात्रों के लिए युवा संवाद कार्यक्रम तथा दस वर्षों की विशेष उपलब्धियों से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।रायपुर के एन आई टी में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बृज मोहन अग्रवाल थे।श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने भी इस आयोजन में उल्लेखनीय सहभागिता दी,जिसके लिए मुख्य अतिथि सांसद बृज मोहन अग्रवाल ने पुरस्कृत किया।
विश्वविद्यालय ने आयोजित प्रदर्शनी में विगत वर्षों की उपलब्धियों के साथ ही विभिन्न रोजगार संबंधी पाठ्यक्रमों की जानकारी भी विधार्थियों को उपलब्ध कराई।विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ धनेश जोशी एवम डॉ नरेश कुमार साहू ने कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवम उपलब्ध पाठ्यक्रमों,नवाचार से संबंधित जानकारी अतिथियों एवम छात्रों को दी। डॉ जोशी ने बताया की युवा संवाद कार्यक्रम में विधार्थियों ने अतिथियों से रोचक,ज्ञानवर्धक सवाल पूछें जिसका सारगर्भित जवाब भी मिला। मुख्य अतिथि सांसद बृज मोहन अग्रवाल ने अपने छात्र जीवन से राजनीतिक सफर की चर्चा की तथा प्रेरक उद्बोधन दिया जिसे विधार्थियों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं ने प्रदर्शनी लगाई थी जिनमें विधार्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध कराई गई थी।श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की प्रदर्शनी और सहभागिता के लिए पुरस्कृत किया गया।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा एवम कुलपति डॉ ए के झा, डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी इसके लिए प्राध्यापकों एवम विधार्थियों को बधाई दी है।