RO.No. 13028/ 149
व्यापार जगत

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन प्रगति योजना एक आकर्षक निवेश विकल्प है, रोजाना करें 200 रुपये जमा, मिलेगा 28 लाख!

नई दिल्ली
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की "जीवन प्रगति" (LIC Jeevan Pragati) योजना एक आकर्षक निवेश विकल्प है, जो छोटी-छोटी बचत से बड़ा लाभ प्रदान करती है। इस योजना में आप रोजाना ₹200 का निवेश करके एकमुश्त ₹28 लाख प्राप्त कर सकते हैं।

योजना के मुख्य बिंदु:
निवेश की अवधि और आयु सीमा:

पॉलिसी की अवधि न्यूनतम 12 साल और अधिकतम 20 साल हो सकती है।
इस पॉलिसी को 12 से 45 साल की आयु के लोग ले सकते हैं।

निवेश और रिटर्न:

रोजाना ₹200 का निवेश करके प्रति माह ₹6000 जमा होंगे।
सालाना ₹72,000 जमा होंगे, जिससे 20 साल में कुल ₹14,40,000 का निवेश होगा।
योजना के अंतर्गत सभी लाभों को जोड़ने पर कुल ₹28 लाख का फंड मिलेगा।

रिस्क कवर और लाभ:
और ये भी पढ़े

    17 महीने बाद जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, SC से मिली जमानत

    17 महीने बाद जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, SC से मिली जमानत
    West Bengal: मेडिकल कॉलेज में लगी थी महिला डॉक्टर की नाइट ड्यूटी, सुबह मिली लाश

    West Bengal: मेडिकल कॉलेज में लगी थी महिला डॉक्टर की नाइट ड्यूटी, सुबह मिली लाश
    Delhi-NCR में झमाझम बारिश, लोगों को मिली उमस और गर्मी से राहत, Yellow अलर्ट जारी

    Delhi-NCR में झमाझम बारिश, लोगों को मिली उमस और गर्मी से राहत, Yellow अलर्ट जारी

इस पॉलिसी में रिस्क कवर हर पांच साल में बढ़ता है।
डेथ बेनिफिट्स में पॉलिसीधारक की मौत पर इंश्योरेंस रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस, और फाइनल बोनस को एक साथ भुगतान किया जाता है।

कवरेज बढ़ना:

यदि आपने ₹2 लाख की पॉलिसी ली है, तो पहले पांच साल तक कवरेज सामान्य रहेगा।
छह से 10 साल के दौरान कवरेज ₹2.5 लाख हो जाएगा।
10 से 15 साल में कवरेज बढ़कर ₹3 लाख हो जाएगा और इस तरह कवरेज बढ़ता जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत, आप एक सुनिश्चित और दीर्घकालिक निवेश के साथ जीवनभर के लिए वित्तीय सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए LIC की शाखा या एजेंट से संपर्क करें।
 

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button