RO.NO. 13207/103
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

कोलकाता रेप-मर्डर केस में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर CBI का छापा, आरोपी संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी

कोलकाता/नई दिल्ली.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के आरोपी संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी है। CBI और सेंट्रल फॉरेंसिक टीम के मेंबर्स रविवार (25 अगस्त) को प्रेसीडेंसी जेल पहुंचे, यहां संजय बंद है। मेंबर्स संजय से सवाल कर रहे हैं। एक दिन पहले 24 अगस्त को आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, 4 फेलो डॉक्टर और एक वॉलंटियर का पॉलीग्राफ टेस्ट किया था।

CBI ने आज संदीप घोष के घर छापा मारा। एजेंसी ने घोष और उनसे जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर तलाशी ली। CBI के लगभग 7 अधिकारी सुबह 8 बजे से घोष से उनके बेलियाघाटा आवास पर पूछताछ कर रहे हैं। CBI टीम आज सुबह जब घोष के घर पहुंची तो परिवारवालों ने 1 घंटे 15 मिनट तक दरवाजा ही नहीं खोला था। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। अस्पताल के सेमिनार हॉल में उनकी बॉडी मिली थी। इस मामले में सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को अब तक गिरफ्तार किया गया है। CBI की एंटी करप्शन ब्रांच रविवार सुबह संदीप घोष के घर पर पहुंची। करीब 75 मिनट तक बाहर इंतजार करने के बाद वे अंदर गए। CBI की एंटी करप्शन ब्रांच रविवार सुबह संदीप घोष के घर पर पहुंची। करीब 75 मिनट तक बाहर इंतजार करने के बाद वे अंदर गए।

घोष पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप, प्रोफेसर-सप्लायर से भी पूछताछ
घोष पर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप है। कॉलेज के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने उन पर कई आरोप लगाए थे। पहले इस केस की जांच SIT कर रही थी। कोलकाता हाईकोर्ट ने CBI को जांच सौंपी। CBI ने 24 अगस्त को घोष के खिलाफ FIR दर्ज की थी। CBI टीम आज घोष के अलावा मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. देबाशीष सोम, पूर्व सुपरिटेंडेंट संजय वशिष्ठ और हावड़ा के एक मेडिकल सप्लायर बिप्लब सिंह के घर भी पहुंची है।

घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट में बयानों की क्रॉस चेकिंग की गई
CBI अधिकारियों ने बताया कि 8 और 9 अगस्त को हुए रेप और मर्डर को लेकर घोष ने जो बयान दिए हैं, उनकी क्रॉस चेकिंग के लिए घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है। 10 पुलिस अधिकारियों और सिविक वॉलंटियर सहित 15 से ज्यादा लोगों से भी पूछताछ की।

आरोपी संजय बोला- पूछताछ से थक गया हूं, सोना चाहता हूं
मुख्य आरोपी संजय रॉय को प्रेसीडेंसी करेक्शनल होम के VIP वार्ड में न्यायिक हिरासत में रखा गया है। यहीं पर बंगाल के पूर्व मंत्रियों पार्थ चटर्जी और ज्योतिप्रिया मलिक सहित अन्य चर्चित कैदी भी बंद हैं। हालांकि, संजय को उसने दूर रखा गया है। संजय ने जेल प्रशासन से सोने की इजाजत मांगी है। उसने कहा कि पिछले दो सप्ताह से कोलकाता पुलिस और CBI की लगातार पूछताछ के बाद वह थक गया हूं। शुरुआती दिनों में देर रात तक पूछताछ चलती थी। इसलिए सोना चाहता हूं। संजय को 23 अगस्त को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया। उसने जज से कहा- मैंने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत दी है। संजय को 23 अगस्त को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया। उसने जज से कहा- मैंने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत दी है।

संजय रॉय की बाइक सहित केस से जुड़े 53 सामान जब्त
कोलकाता पुलिस ने रेप-मर्डर केस में संजय रॉय की फोन लोकेशन जैसे डिजिटल सबूतों के साथ 53 सामान जब्त किए हैं। पुलिस ने संजय के कपड़े, अंडरगार्मेंट्स और सैंडल भी जब्त किए हैं, जो उसने घटना के दिन पहने थे। पुलिस ने संजय की बाइक और हेलमेट भी जब्त की है। पुलिस ने सभी सामान CBI को सौंप दिए हैं। CBI फिलहाल फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जो कुछ दिनों में आनी शुरू हो जाएगी।

पीड़ित परिवार बोला- CBI को तेजी से काम करने की जरूरत
पीड़ित परिवार ने शुक्रवार (23 अगस्त) को कहा- घटना को 14 दिन हो चुके हैं। लोगों को CBI पर भरोसा है। हमें भी है, लेकिन CBI ने अभी तक केस को सुलझाया नहीं है। टीम को तेजी से काम करने की जरूरत है। हमें हर बीतता दिन एक साल जैसा लगता है। पुलिस ने हमें गुमराह करने की कोशिश की थी। राज्य प्रशासन किसी को बचाने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित की मां ने कहा- कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने जांच सही तरीके से नहीं की। वे बहुत जल्दबाजी में थे। हमें उम्मीद है कि मेडिकल कॉलेज में चल रहे रैकेट का पता लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button