RO.No. 13047/ 78
जिलेवार ख़बरें

छत्तीसगढ़-भिलाई में नगर निगम के सभापति चंद्राकर के घर सुबह पुलिस ने दी दबिश, गिरफ्तारी न होने से खाली हाथ लौटी

भिलाई।

भिलाई चरोदा नगर निगम के सभापति की गिरफ्तारी के लिए उनके निवास सिरसा भाठा दो सीएसपी, तीन थाना प्रभारी भिलाई भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल कृष्णा चंद्राकर को गिरफ्तार नहीं कर सका। पुलिस द्वारा सुबह 5:30 बजे के करीब कृष्णा चंद्राकर के निवास में दबिश दी गई थी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंच गए थे।

पुरानी भिलाई थाने का भाजपाइयों द्वारा कल देर रात को किए गए घेराव के बाद नगर पालिका भिलाई चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर दो पार्षद एवं अन्य के खिलाफ देर रात को अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। पहले मामले में अमित लखवानी की रिपोर्ट पर से दर्ज हुआ है। दूसरा मामला पुष्पराज सिंह राजपूत की शिकायत पर से दर्ज किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल डीएसपी क्राइम हेम प्रकाश, थाना प्रभारी भिलाई तीन महेश ध्रुव, थाना प्रभारी जामुल कपिल देव पांडे एवं थाना प्रभारी छावनी चेतन चंद्राकर सहित भारी संख्या में पुलिस बल के द्वारा नगर निगम भिलाई चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर के सिरसा भाठा स्थित घर पर दबिश दी गई।
कृष्णा चंद्राकर के घर पुलिस पहुंचने की जानकारी लगने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंच गए। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी कृष्णा चंद्राकर के घर पहुंच गए थे। परंतु पुलिस कृष्ण चंद्राकर को गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। जानकारी के मुताबिक पुलिस बल के लौटनें के बाद कृष्णा चंद्राकर फरार हो गया है। आपको बता दें कि कृष्णा चंद्राकर दो पार्षद एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा कल शाम को अमित लखवानी को उठाकर थाने ले जाकर उसके साथ मारपीट किया गया। इसके बाद भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा एवं विधायक रिकेश सेन के नेतृत्व में कल देर रात तक भिलाई तीन थाने का घेराव किया गया।

भारी दबाव के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया
भाजपाइयों के दबाव के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा कृष्णा चंद्राकर एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। सभापति कृष्णा चंद्राकर दो पार्षद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज। अमित लखवानी गांधी नगर भिलाई 3 ने पुलिस को की गई शिकायत में उल्लेखित किया है कि पावर हाउस रेलवे स्टेशन में वाहन पार्किंग चलाता। अमित 26 अगस्त को शाम के लगभग 06-07 बजे सुमित स्वीट्स (बंगाली होटल) विद्यार्थी बुक डिपो के पास भिलाई तीन में ही चाय पीने गया हुआ था। तभी वहां पर कृष्णा चंद्राकर (सभापति नगर निगम भिलाई), अभिषेक वर्मा (पार्षद), टी रमना राव (पार्षद), पप्पू चंद्राकर, नजरूल इस्लाम, असफाक अहमद सहित कई क्रांग्रेसी कार्यकर्ता आए और अमित लखवानी लात घुसों से मारते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन गाड़ी में बिठा दिए थे। अमित को बलपूर्वक उठाकर पुरानी भिलाई थाना लेकर आए। अमित ने बताया कि इस दौरान गाड़ी के अंदर एवं उतरते हुए भी मारपीट किया गया।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button