छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने चाय पर चर्चा के दौरान कोक ओवन विभाग की समस्याओ के बारे में जाना

कर्मचारियों के सुविधा के लिए 650 वर्ग फीट तक के मकान को लाइसेंस में देने की मांग रखी गई

भिलाई- दिनांक 29 अगस्त 2024 को भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल की कोक ओवन विभाग के सदस्य एवं स्थानीय पदाधिकारी के साथ चाय पर चर्चा हुयीl कोक ओवन के सदस्यों द्वारा विभागीय समस्याओं को प्रतिनिधि मंडल के समक्ष रखा गया l समस्याओं में मुख्य रूप से बैटरी 11 कंट्रोल रूम का एसी पिछले 4 साल से सही कार्य नहीं कर रहा है,जिससे कंट्रोल पैनल में कई समस्या आ रही है एवं कर्मचारियों को कार्य करने में अत्यधिक असुविधा हो रही है l अधिकतर कर्मचारी बायोमेट्रिक से जुडी समस्याओ से परेशान हैंl उपस्थिति रिकार्डिंग मशीनों की कार्यप्रणाली से हो रही दिक्कतें एवं कर्मचारियों को बीएएमएस प्रक्रिया में कार्य करने में जानकारी के अभाव में हो रही समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रबंधन द्वारा वर्कशॉप लगाकर जानकारी देने की आवश्यकता महसूस की गईl ऐसे ही इन और आउट पंचिंग की जानकारी मोबाइल में मैसेज द्वारा दिया जाना चाहिएl

चूँकि वर्तमान में टाइम आंफिस एवं पर्सनल से संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है ऐसी स्थिति में सभी को बीएसपी द्वारा सिम प्रदान किया जाना चाहिएlकोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के सड़कों की स्थिति अत्यधिक दयनीय हैl सड़क सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाना चाहिएl वैगन ट्रिपलर एरिया में लगभग 35 कर्मचारी कार्यरत है जो कि मुख्य कैंटीन से लगभग दो से तीन किलोमीटर दूर है,यहां कर्मचारियों के लिए रेस्ट रूम, टॉयलेट एवं कैंटीन की व्यवस्था होनी चाहियेl

बीआरपी 2 एरिया में अत्यधिक स्क्रैप पड़ा हुआ है जिसे उठाने का कार्य नहीं हो रहा है l लंबे समय से सेवा देकर बीएसपी से रिटायर हो रहे कर्मचारियों के सुविधा के लिए 650 वर्ग फीट तक के मकान को लाइसेंस में देने की मांग रखी गईl सल्फेट प्लांट में साइकिल स्टैंड का फ्लोरिंग ठीक कराया जाए यहां गाडियां को दलदल में पार्क करना पड़ रहा हैl कोक ओवन कैंटीन की अनेक समस्याओं के बारे में प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराते हुए निरीक्षण भी कराया गयाl सड़कों पर गड्ढों को लेकर कर्मचारी अत्यधिक आक्रोशित हैI

चाय पर चर्चा में मुख्य रूप से कोक ओवन की तरफ से संघ के उपाध्यक्ष दिल्ली राव, राकेश उपाध्याय, घनश्याम साहू,अरविंद विश्वकर्मा, दिनेश हिरवानी, अनिल सिंह, कृष्ण नंदन सिंह, संतोष राणा, संतोष कुमार दुबे, बी कृष्ण राव, देवेंद्र भारती गोस्वामी उपस्थित थे l प्रतिनिधि मंडल में , भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू, आईपी मिश्रा, जगजीत सिंह, वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, गंगाराम चौबे, वेंकट रमैया, राजीव कुमार सिंह, संतोष जगन्नाथ नाले, भागीरथी चंद्राकर, मनीष गुप्ता, सुमन कुमार शुक्ला आदि उपस्थित थे l मान्यता प्राप्त यूनियन भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की संयंत्र के कर्मचारियों से प्रति दिन चाय पर चर्चा निरंतर जारी रहेगी ।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button