छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

पारिवारिक विवाद को लेकर छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

आरोपी छोटे भाई को किया गया गिरफ्तार

उतई-दिनांक 26.08.2024 को रात्रि 11 बजे थाना उतई डायल 112 में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मर्रा में एक व्यक्ति आग में गंभीर रूप से झुलस गया है।सूचना पर तत्काल डायल 112 मौके पर ग्राम मर्रा पहुंची।जहां ज्ञात हुआ कि हेमंत यादव नामक व्यक्ति के ऊपर उसके छोटे भाई योगेश यादव के द्वारा घरेलू विवाद पर पेट्रोल डालकर माचिस की तीली से आग लगाकर वह भाग गया है। हेमंत यादव को गंभीर रूप से आग में झुलस जाने पर 108 एम्बुलेंस की मदद से तत्काल ईलाज हेतु शास.अस्पताल पाटन भेजा गया।

जहां से समुचित ईलाज हेतु तत्काल डी.के.एस.अस्पताल रायपुर रिफर किया गया। डी.के.एस.अस्पताल में ईलाज के दौरान दिनांक 27.08.24 के दिन 11 बजे हेमंत यादव की मृत्यु हो गई। दिनांक 28.08.24 को थाना गोलबाजार रायपुर से उक्त मर्ग के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर थाना उतई द्वारा मर्ग क्रमांक 85/2024 धारा 194 बी.एन.एस.एस. एवं अपराध क्रमांक 256/24 धारा 103 बी.एन.एस कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी उतई विपिन रंगारी द्वारा विवेचना के दौरान मृतक की मां श्रीमती रामकली यादव एवं अन्य गवाहों से घटना के संबंध में पुछताछ कर बयान दर्ज करने पर पता चला कि मृतक हेमंत यादव आदतन बदमाश किस्म का व्यक्ति था। जो शराब पीने एवं नशा करने का आदी था और आये दिन घर वालो के साथ शराब पीकर वाद विवाद करता था। जिससे घर के अन्य सदस्य बहुत परेशान रहते थे। दिनांक 26.08.2024 को रात्रि करीबन 08.30 बजे मृतक हेमंत यादव का उसके छोटे भाई योगेश उर्फ छोटू यादव के साथ घरेलू बात पर वाद विवाद हो गया। योगेश यादव उर्फ छोटू ने आवेश में आकर हेमंत यादव को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए तू सबको परेशान करके रखा है, हमेशा शराब पीकर लडाई झगडा करता है,आज तुझे पेट्रोल डालकर जला दूंगा और घर में आयल के डिब्बा में रखे पेट्रोल को हेमंत यादव के उपर हत्या करने की नियत से छिड़ककर माचिस की तीली से हेमंत यादव के उपर आग लगा दी। जिससे हेमंत यादव पूरी तरह सिर से पांव तक झुलस गया।उसकी मां रामकली द्वारा आग बुझाकर हेमंत यादव को 108 एम्बुलेंस से ईलाज हेतु डी.के.एस. अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था,जहां पर ईलाज दौरान हेमंत यादव की मृत्यु हो गई।

विवेचना के दौरान थाना उतई पुलिस द्वारा सघनता पूर्वक आरोपी की तलाश कर आरोपी योगेश यादव उर्फ छोटू पिता स्व.विष्णु यादव उम्र 27 वर्ष को ग्राम मर्रा में घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूंछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने एवं आरोपी योगेश यादव के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 29.08.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि नेमन सिंह साहू, प्र.आर.तुलसी बिंझेकर, महेश देवांगन, आरक्षक भूपेन्द्र साहू, रामकृष्ण दास, कृष्णा बंजारे, छगन लाल की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button