भिलाई में 8 मार्च को निकाली जाएगी भोले बाबा की बारात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रण कार्ड दिया गया है

भिलाई-बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने 8 मार्च 2024 को भिलाई में 16 वें वर्ष निकाली जा रही भोले बाबा की बारात के आयोजन की जानकरी एक पत्रकार वार्ता में साझा की.उन्होंने बताया कि 15 साल से भोले बाबा की बारात निकली जा रही है.इस बारात की भव्यता इतनी होती है कि इसे देखने के लिए प्रदेश भर से लोग आते है और यह भव्यता इस बार भी कायम रहेगी.उन्होंने बताया कि इस बार की भोले बाबा की बारात में आई पी एल (क्रिकेट) की तर्ज पर फायर शो,लेजर शो होगा.आसमान में हर हर महादेव,जय श्रीराम और बोल बम के जयकारे दिखाई देंगे.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भोले बाबा की बारात में विभिन्न प्रदेशो की झांकियां देखने को मिलेंगी.जिसमे उड़ीसा के संबलपुर की झांकी,केरल प्रदेश से शामिल हो रही सात झांकियां,विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश की झांकी,हरियाणा प्रदेश की पगला बाबा (रामू )आर्ट्स ग्रुप की झांकी शामिल है.उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों जैसे रायपुर,बिलासपुर,जगदलपुर,बस्तर,कांकेर,राजनांदगांव,खैरागढ़,गंडई,बेमेतेरा,बालोद,पाटन,उतई,नेवई,पथर्रा,जरवाय,उमदा से 151 झांकियां शामिल हो रही है.इसी तरह दुर्ग जिला से झांकी ग्राफिक आर्ट द्वारा राम दरबार,शिव विवाह सहित अन्य झांकियां प्रस्तुत की जाएँगी.4 मार्च को खुर्सीपार में रात्रि 8 बजे आयोजित संगीत संध्या कार्यक्रम में दिलीप शंडगी अपनी प्रस्तुति देंगे.
उन्होंने बताया कि झांकियों में राम दरबार,श्री कृष्ण लीला,भगवान हनुमान का दिव्य रूप,शिव ताण्डव स्वरुप,शिव-माँ पार्वती विवाह की मनमोहक प्रस्तुति,शेष नाग,नरसिंह अवतार,माँ काली का स्वरुप,भगवान् शिव की आनंद मुद्रा में नंदी में बैठकर भ्रमण करते हुए झांकी आदि प्रमुख है.उन्होंने बतया कि भोले बाबा की बारात 8 मार्च की दोपहर 2 बजे इंदिरा नगर हथखोज वार्ड न.1 से प्रस्थान कर राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात ट्रांसपोर्ट नगर,कनाल रोड,कार्तिकेय चौक,बोलबम चौक,नंदी तिराहा,जोन 1 शिव मंदिर होते हुए दुर्गा मैदान खुर्सीपार में विवाह स्थल पर बारात का समापन होगा.
उन्होंने बताया कि सेक्टर 5 स्थित श्री गणेश मंदिर में पहला आमंत्रण कार्ड देने के पश्चात प्रदेश भर में 31000 गणमान्य लोगों को आमंत्रण कार्ड दिया गया है. जिसमे राजनेता से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक शामिल है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रण कार्ड दिया गया है.बारात में 50000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.पूजा ब्यवस्था की जिम्मेदारी कान्हा महाराज को सौंपी गयी है.