रायपुर-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर सभी को तीजा पोरा तिहार की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आज से तीन दिन बाद तीजा है। आज हम मुख्यमंत्री निवास में इसे मना रहे हैं। आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे निमंत्रण पर प्रदेश भर से बहनें अपने भाई के घर आई हैं। मैं सभी का स्वागत करता हूं । आज इस खास मौके पर हमने महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त की राशि हमने भेजी है। हमने 70 लाख बहनों को तीज का उपहार भेजा हैI
आज पोरा है और यह पशु प्रेम का तिहार है। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और यहां के किसान समृद्ध हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास के रास्ते पर चलते हुए राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के चंहुमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है।मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की तरफ से तीजा पोरा त्यौहार मनाने आई महिलाओं को अपने विष्णु भैया से उपहार में मिली लाख की चूड़ियां, यहां आए कारीगर बहनों को उनकी नाप की चूड़ियां तैयार करके दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री निवास पहुंची बहनें लगवा रहीं मेहंदी और पहन रहीं चूड़ियांI मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा पोला तिहार के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हो रही हैIछत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री आरू साहू छत्तीसगढ़ी के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दे रही हैंIइस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं मुख्यमंत्री निवास पहुंची हैं। संगीतमय प्रस्तुति में महिलाएं थिरक रही हैंIमुख्यमंत्री निवास में पहुंची महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा हैIछत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए आज दोहरी खुशी की बात है, तीजा पोरा तिहार तो दूसरी ओर महतारी वंदन की राशि के अंतरण को लेकर भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैI
मुख्यमंत्री ने पोरा तिहार कार्यक्रम में प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ भी कियाIसाथ ही मुख्यमंत्री साय ने महिलाओं को पोषण माह 2024 की शपथ दिलाई