RO.No. 13028/ 149
विविध

शिक्षक दिवस पर बीएसपी ने शिक्षकों को “निदेशक प्रभारी पुरस्कार” से किया सम्मानित

भूतपूर्व शिक्षक व गैर-शिक्षकीय कर्मचारियों सहित कुल 21 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

भिलाई-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा “डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी” की जयंती के अवसर पर 5 सितंबर 2024 को भिलाई निवास के बहुउद्देषीय सभागार में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने बीएसपी स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षकों और राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित भूतपूर्व शिक्षक व गैर-शिक्षकीय कर्मचारियों सहित कुल 21 षिक्षकों को “निदेशक प्रभारी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में, मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित किया, साथ ही छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुती दी गई। इसके पष्चात सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-7 के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की महत्ता को दर्शाते हुए “कोटि-कोटि नमन” नामक लघुनाटिका की प्रस्तुत दी, जिसने सभी दर्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एसएसएस-10 की छात्रा कु अनुपमा शुक्ला और एसएसएस-7 की कु माही वाडेकर ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। बीएसपी एसएसएस-10 के विद्यार्थियों ने संगीतमय गुरु वन्दना की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बीएसपी के शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘स्मारिका‘ का विमोचन किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में भिलाई के शिक्षकों की लगनशीलता एवं कर्तव्यबोध की सराहना करते हुए, उनसे समाज के लिए उत्कृष्ट सेवा को सतत् बनाये रखने अनुरोध किया। उन्होंने शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा एवं धैर्य की सराहना की। उन्होंने देश के भावी नागरिकों के निर्माता शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला, जिसके परिणामस्वरूप एक बेहतर समाज का निर्माण संभव हुआ है। उन्होंने कहा जैसा कि बच्चों ने बताया माता-पिता, ग्रैंड पैरेंट्स, टीचर के अतिरिक्ति भी हमारे दैनिक जीवन में जिससे हम कुछ भी सीखते हैं वे भी हमारे शिक्षक है। श्री दासगुप्ता ने गुरू और षिष्य का उदाहरण देते हुए एकलव्य और द्रोणाचार्य की चर्चा की। उन्होंने आर्ट आूफ लर्निंग, बच्चों की जिज्ञासा, लॉजिकल थिकींग पर अपने विचार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की भी सराहना की।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (टीएसडी-शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए शालेय गतिविधियों एवं पिछले शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में बीएसपी स्कूलों की उपलब्धियों पर प्रकाष डाला। उन्होंने राष्ट्र निर्माता के रूप में शिक्षा जगत का धन्यवाद किया। शिक्षकों द्वारा छात्रों की व्यक्तिगत देखभाल की जाती है और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अन्य पाठ्येतर गतिविधियों में सहयोग प्रदान करती है ताकि वे अपने जीवन में ऊंची उड़ान भर सकें।

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेषक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेषक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेषक (खदान) बिपिन कुमार गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रवींद्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) श्री अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (टीए एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर तथा बीएसपी संचालित शालाओं के प्रमुख, शिक्षक व छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 की प्राचार्या श्रीमती सुमिता सरकार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संध्या आर्या एवं सुश्री महुआ चटर्जी ने किया।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button