राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
जम्मू-कश्मीर आतंकवादी हॉटस्पॉट से पर्यटन स्थल में बदल गया है : अमित शाह
नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के नए युग का गवाह बन रहा है और यह क्षेत्र आतंकवादी हॉटस्पॉट से पर्यटन स्थल में बदल गया है।
जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास का नया दौर शुरू हो रहा है। यह क्षेत्र आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में तब्दील हो गया है, यहां शैक्षणिक और आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं आज भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन करूंगा और कल कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करूंगा।”