शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का किया गया सम्मान

भिलाई-5 सितम्बर को सरस्वती विहार स्कूल,हाउसिंग बोर्ड में शिक्षक दिवस बडे़ ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया,जिसमें नृत्य, कविता, गींत,भजन आदि शामिल थे।
पूरे साल के प्रदर्शन के आधार पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें 10वीं और 12वीं में उत्तम परिणाम लाने वाले शिक्षक जिनमे शामिल थीं सुखविंदर कौर, प्रगति सिंह, पितेशवरी सरदार, रितु उपाध्याय आदि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पूरे साल अपनी अथक मेहनत से अपने सभी टारगेट पूरे करने पर उपाध्यक्ष बी.के दत्ता ने प्राचार्य श्रीमती मिठू चदां को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।अपनी आदर्श शिक्षण तकनीक के लिए ज्योति टंडन, निशी राहा, सुधा साखरकर,पीटीआइ राधा को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सचिव विजय चौधरी, कोषाध्यक्ष रामजी साहू, समिति सदस्य शम्भू नाथ साहा,दिनेश पुरवार,अजय केडिया ने अपने अनुभवों से सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।