व्यापार जगत

ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ बाजार, बीएसई सेंसेक्स पहली बार पहुंचा 83000 के पार, सेंसेक्स-निफ्टी ने रचा इतिहास

मुंबई
 घरेलू शेयर मार्केट में आज दोपहर दो बजे बाद जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब दो फीसदी तेजी आई। अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावना मजबूत हुई है। इससे घरेलू इक्विटी में विदेशी निवेश बढ़ने की उम्मीदें बढ़ीं हैं। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1500 अंक से अधिक तेजी के साथ 83,000 अंक से ऊपर पहुंच गया। पहली बार सेंसेक्स 83,000 अंक पर पहुंचा है। इसी तरह निफ्टी 50 भी करीब 500 अंक चढ़कर 25,000 अंक के पार पहुंच गया। इस तेजी से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6.6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 467.36 लाख करोड़ रुपये हो गया। अंत में सेंसेक्स 1439.55 यानी 1.77% तेजी के साथ 82,962.71 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 470.45 अंक यानी 1.89 फीसदी तेजी के साथ 25,388.90 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए

निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई और सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। IT, बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। जबकि तेल-गैस, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, FMCG, ऑटो शेयरों में तेजी रही। वहीं इंडियन होटल्स का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार किया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1439.55 अंक यानी 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 82,962.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 470.45 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 25,388.90 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी बैंक 762 अंक चढ़कर 51,772 पर बंद हुआ जबकि मिडकैप 702 अंक चढ़कर 59,640 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही जबकि निफ्टी के सभी 50 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही।

सेंसेंक्स में आई तेजी में भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस की करीब 500 अंक की हिस्सेदारी रही। साथ ही लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। आईटी कंपनियों के रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है। उनके शेयरों में 1% की बढ़ोतरी हुई। इसके अतिरिक्त, निफ्टी बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवाएं, स्वास्थ्य सेवा और तेल एवं गैस से जुड़े शेयरों में भी एक फीसदी तेजी आई। भारती एयरटेल का शेयर चार फीसदी तेजी के साथ ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। कंपनी का कहना है कि उसने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी 22 जिलों में होम वाई-फाई सर्विस शुरू कर दी है। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा तेजी आई है जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब दो फीसदी उछला है।

क्यों आई तेजी

आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में अमेरिका में उपभोक्ता कीमतों में मामूली वृद्धि हुई लेकिन महंगाई में कुछ स्थिरता दिखी। सीएमई फेडवॉच के अनुसार इससे 18 सितंबर को फेड द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावना 66% से बढ़कर 85% हो गई है। इस कटौती से घरेलू इक्विटी में विदेश निवेश बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। यही वजह है कि घरेलू मार्केट में तेजी आई है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी के विजकुमार ने कहा कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े बाजार के लिए पॉजिटिव रहे हैं। इससे सितंबर में फेड रिजर्व के रेट कट का रास्ता साफ हुआ है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button