रायपुर-आईटीएम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ लॉ द्वारा सेंटर फॉर सोशिओ-लीगल रिसर्च एंड सर्विसेज के तत्वावधान में शनिवार 14 सितंबर को अधिवक्ता यशवंत तिवारी स्मृति व्याख्यानमाला के द्वितीय संस्करण का आयोजन नया रायपुर स्थित विवि परिसर में किया जा रहा है। इस बार व्याख्यानमाला का विषय भारत के नए आपराधिक कानूनों के परिचय पर केंद्रित होगा। इसमें भारतीय न्याय संहिता, 2023 (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (बीएनएसएस), और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 (बीएसए) के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा होगी।
एचएनएलयू के स्नातकोत्तर कार्यक्रम के डीन प्रोफेसर (डॉ.) योगेंद्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) और सहायक लोक अभियोजन अधिकारी शुभम तोमर इस व्याख्यान श्रृंखला के मुख्य वक्ता होंगे। आईटीएम यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर जनरल सुश्री लक्ष्मी मूर्ति इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।
स्कूल ऑफ लॉ के हेड प्रो. जेलिस सुभान ने बताया कि यह व्याख्यान श्रृंखला अधिवक्ता यशवंत तिवारी को श्रद्धांजलिस्वरुप आयोजित की जाती हैं। अधिवक्ता यशवंत तिवारी छत्तीसगढ़ राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में से एक थे तथा नवगठित राज्य के राज्य बार काउंसिल के पहले कार्यकारी अध्यक्ष थे। छत्तीसगढ़ राज्य के तत्कालीन प्रमुख लोकायुक्त माननीय न्यायमूर्ति टी.पी. शर्मा द्वारा बीते मार्च 2024 में इस स्मृति व्याख्यान श्रृंखला का उद्घाटन किया गया था। इसके पहले संस्करण में दो व्याख्यान शामिल थे जिसमें पहला व्याख्यान एचएनएलयू रायपुर के विधि संकाय के प्रोफेसर (डॉ) विष्णु कोनूरयार और मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी यूके के प्रिंसिपल लेक्चरर प्रोफेसर डॉ. डेमियन माथेर द्वारा दिया गया था।