छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
एसीसी जामुल सीमेंट वर्क्स द्वारा विश्व ओजोन दिवस मनाया गया

जामुल-एसीसी जामुल सीमेंट वर्क्स द्वारा 16 सितम्बर को विश्व ओजोन दिवस अदानी फाउंडेशन,दिशा सेंटर में मनाया गया.लोगों में ओजोन दिवस की महत्ता के बारे में जनजागरूकता पैदा करने की जिम्मेदारी दिशा सेंटर के विद्यार्थियों को सौंपी गयी थी.विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जामुल सीमेंट वर्क्स के चीफ प्लांट मैनेजर सुदीप्ता मोंडल,छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल के भिलाई स्थित रीजनल ऑफिस से शिव प्रसाद पटेल, हेड माइंस संदीप कुमार,पर्यावरण विभाग हेड तपन कर्मकार,अदानी स्किल डेवलपमेंट से राजीव लोचन,अदानी फाउन्डेशन से देबब्रत सरकार उपस्थित थे.कार्यक्रम के समापन पर वृक्षारोपण किया गया.विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी लोगों को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया.