RO.No. 13047/ 78
स्वास्थ्य

एजेंसी CERT ने Apple iOS को लेकर जारी की नई चेतावनी

Apple iOS यूजर्स को सरकारी एजेंसी ने नई चेतावनी दी है। इस वॉर्निंग में कई जरूरी जानकारी दी गई है। इसमें ऐपल प्रोडक्ट्स पर सिक्योरिटी थ्रेट की बात कही है। इसे iPhone, Macs और ऐपल वॉच तक के यूजर्स के लिए जारी किया गया है। केंद्रीय मंत्रालय के साथ काम करने वाली CERT-In डेटा सिक्योरिटी पर लगातार काम करती रहती है। ऐपल डिवाइस में बहुत सारी खामियां पाई गई हैं। खासकर पुराने सॉफ्टवयेर वर्जन पर वर्क करने वाले ऐपल डिवाइस को अपडेट करने से बचना चाहिए।

CERT-In ने अपने चेतावनी में कहा कि इसकी मदद से हैकर्स को यूजर्स की निजी जानकारी भी मिल सकती है। यानी बहुत सारी ऐसी जानकारी भी इसमें शामिल हो सकती है जो शेयर नहीं होनी चाहिए। सिक्योरिटी को लेकर अपना चिंता भी जाहिर की है। ऐसे में यूजर्स को फोन अपडेट करने के लिए कहा गया है। हालांकि इसमें पुराने iOS वर्जन का जिक्र किया गया है जो यूजर्स के लिए काफी खतरनाक साबित होता है।

नई चेतावनी की बात करें तो ये iOS वर्जन 17.7 से पहले पर लागू होती है। iPad और iPadOS वर्जन की बात करें तो ये iPad OS 17.7 से पहले वाली होनी चाहिए। Apple Watch को भी चेतावनी में सुरक्षित नहीं बताया गया है। WatchOS 11 से पहले वाले वर्जन में भी डेटा लीक का खतरा बना हुआ है। सैफारी ब्राउजर यूजर्स को भी सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है। iPhone डेवलपर्स को इस दौरान काफी सुरक्षित होना चाहिए।

Apple की तरफ से Vision Pro को भारत में नहीं लाया गया है। CERT-In ने इसमें भी डेटा का खतरा बताया है। VisionOS के पुराने वर्जन में भी ये लीक हो सकता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि यूजर्स को काफी सुरक्षित रहना चाहिए।

इन सॉफ्टवेयर पर पड़ेगा असर-

Apple iOS versions prior to 18 and iPadOS versions prior to 18
Apple iOS versions prior to 17.7 and iPadOS versions prior to 17.7
Apple macOS Sonoma versions prior to 14.7
Apple macOS Ventura versions prior to 13.7
Apple macOS Sequoia versions prior to 15
Apple tvOS versions prior to 18
Apple watchOS versions prior to 11
Apple Safari versions prior to 18
Apple Xcode versions prior to 16
Apple visionOS versions prior to 2

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button