पाईप लाईन संधारण कर वार्ड 44 में पानी की सप्लाई को किया गया बहाल
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नम्बर 1100 में शिकायत की जा सकती है

भिलाईनगर-नगर निगम भिलाई क्षेत्र के जोन 04 शिवाजी नगर वार्ड क्रं. 44 उड़िया बस्ती गणेश मंदिर सुलभ रोड में नलो में पानी नहीं आने की शिकायत वार्ड पार्षद उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह द्वारा की गई थी कि वार्ड में पानी की सप्लाई बाधित है।जिसके कारण वार्ड वासियो को बहुत परेशानी हो रही है।शीध्रता से इसका निवारण किया जावे।
जे.सी.बी से खुदाई करने पर जाच के दौरान पता चला कि पाईप लाईन में लकड़ी का कचरा फस गया है। जिसके कारण पानी की सप्लाई अवरूद्व हो रही है। चोरी छिपे स्थानीय लोग पाईप लाईन में छेद करके बेजा रूप से कनेक्शन ले लेते है। इसी का नतीजा था कि वहां पर लकड़ी का कचरा फस गया था। उस जगह को काट कर निकाला गया,साफ-सफाई की गई, वाल्व को हटाकर साफ़ किया गया। जिससे पाईप लाईन में पानी प्रवाह शुरू हो गया है। टंकी के भरने के पश्चात पूरे उड़िया बस्ती गणेश मंदिर सुलभ रोड में पानी की सप्लाई शुरू हो गई है।नगर निगम का प्रयास रहता है सभी वार्डो में पीने का पानी साफ-सुथरा समय पर मिले।किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नम्बर 1100 में शिकायत कर सकते है।