RO.NO. 13207/103
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

नेहरू आर्ट गैलरी में बृजबिहारी मिश्र द्वारा खींचे गए छायाचित्रों के संग्रह की तीन दिवसीय एकल प्रदर्शनी का होने जा रहा है आयोजन

भिलाई-विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के सीओसीसीडी विभाग के कार्मिक बृजबिहारी मिश्र द्वारा खीची गई छायाचित्रों के संग्रह की तीन दिवसीय एकल प्रदर्शनी का आयोजन, भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 26 सितम्बर, 2024 को संध्याकाल मुख्य अतिथि, भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कोक ओवन्स एवं कोल केमिकल्स विभाग) डॉ तरूण कनरार द्वारा किया जायेगा। 27 सितम्बर, 2024 को विश्व पर्यटन दिवस को ध्यान में रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से दिनांक 26 सितम्बर से 28 सितम्बर 2024 तक, यह प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है।यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी।

बृजबिहारी मिश्र को पर्वतारोहण, ट्रेकिंग, बाइक राइडिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइंबिंग, स्विमिंग में विशेष रूचि है। उन्होंने मोटरसाइकिल से भिलाई से मनाली के रास्ते विश्व के सबसे ऊंचे मोटरेबल रोड खारदुंगला तक की दो बार यात्रा की है। उन्होंने यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ, डलहौजी, सरपास, सरकुंडी, संडकफू-गुरुदम, वैली ऑफ फ्लावर्स, कश्मीर ग्रेट लेक ट्रेक, केदारकांठा ,डेजर्ट ट्रेक जैसलमेर, विंटर ट्रेक गोवा आदि की ट्रेकिंग भी की है। श्री मिश्र ने सतोपंथ-स्वर्गरोहिणी, मणिमहेश, गोमुख-तपोवन, आदिकैलाश, ॐ पर्वत सहित यमनोत्री धाम, गंगोत्री धाम, बाबा केदारनाथ, श्री बद्रीविशाल, श्रीअमरनाथ सहित कई अन्य दुर्गम धार्मिक यात्राएं की है।

इस प्रदर्शनी में बृज बिहारी मिश्र द्वारा की गई प्रमुख पर्यटन स्थलों और खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों की फोटोग्राफी प्रदर्शित की जा रही है। इन प्रदर्शित तस्वीरों के संग्रह में हमारे भारत देश के कई शहरों के आकर्षण को सम्मिलित किया गया है।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button