RO.No. 13028/ 149
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल,भिलाई द्वारा 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है श्री दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व

पंडाल डिज़्नी लैंड थीम पर सजाया जाएगा

भिलाई-युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल, भिलाई द्वारा आयोजित श्री दुर्गा पूजा, और दशहरा पर्व 2024 का भव्य आयोजन दिनांक 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 इस साल भिलाई के सेक्टर 7 हाईस्कूल दशहरा मैदान में किया जा रहा है। यह आयोजन भिलाई का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव होने जा रहा है।

श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने बताया श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व का आयोजन एक भव्य पंडाल में किया जाएगा, जिसे चावला कैटरर्स और डेकोरेटर्स द्वारा डिज़्नी लैंड थीम पर सजाया जाएगा । यह पंडाल परंपरा और आधुनिकता का संगम प्रस्तुत करेगा। दिनांक 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 हर दिन गरबा और रास डांडिया का आयोजन होगा, जिसमें लोग भक्ति संगीत की धुन पर थिरकते नजर आएंगे। इसके अलावा मेले में विशाल झूलों के साथ फूड स्टाल्स भी शामिल होंगे,जो उत्सव में और भी रोमांच जोड़ देंगे।श्री दुर्गा पूजा के दौरान माँ दुर्गा की आराधना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला इस पर्व को और भी जीवंत बनाएगी,जहां भक्तगण विशेष पूजा-अर्चना के माध्यम से माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

उन्होंने बताया 12 अक्टूबर 2024 दशहरा पर्व पर रावण, कुंभकर्ण, और मेघनाथ के विशाल पुतलों का दहन किया जाएगा। इस आयोजन को और खास बनाने के लिए काकीनाडा (आंध्रप्रदेश) की प्रसिद्ध आतिशबाजी की जाएगी, जो आई.पी.एल.स्तर की इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी से प्रेरित होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में द मार्श बैंड संगीत और भव्य आतिशबाजी इस पर्व को अविस्मरणीय बना देगी।

उन्होंने बताया इस महोत्सव को सफल बनाने में ब्लू डॉट स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने विज्ञापन की ज़िम्मेदारी उठाई है, महावीर डेवलपर और सेल,टीएमटी हमारे प्रमुख प्रायोजक हैं। उपहार साझेदारों में सत्कार गैस एप्लायंसेज, एवोन इलेक्ट्रॉनिक्स, और सुमीत सेल पुलगांव एवं नरेश इलेक्ट्रॉनिक भिलाई,श्रद्धा मोटर्स भिलाई आदि शामिल हैं।

समिति के अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में शामिल होकर भारतीय संस्कृति और धर्म के इस अद्वितीय पर्व को सफल बनाने का आग्रह किया है।आयोजन समिति में अध्यक्ष चन्ना केशवलू के साथ जी.अमर ,प्रकाश राव,राजनारायन सिंह,सुदीपधर दीवान,रविन्द्र सिंह,पद्मनाभन, टी .शंकर,के .वेंकटेश,सौरव गांगुली,नितिन साहू,विपिन निषाद,ब्रह्मा नायडू, रमेश कुहिकर,मरिया दास,शिवा राव,हरपीरत सिंह भाटिया,आंनद, संतोष सिंह,चंचल बनर्जी,ए राजा,बी प्रसाद,भूपेन्द्र बंजारे,जागीरें सिंह,राहुल,प्रदीप,सुधाकर,आर प्रसंगी ,सूर्या राव,प्रीतम साहू,आदित्य गावले,हिमांशु साहू,जे ठाकुर आदि शामिल है।

Dinesh Purwar

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button