स्कूल ऑफ फार्मेसी में स्वच्छता से सेवा अभियान संपन्न

भिलाई-स्थानीय फार्मेसी के क्षेत्र में अपनी नई पहचान बनाने वाली शिक्षण संस्था स्कूल ऑफ फार्मेसी में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता से सेवा अभियान चलाया।संस्था की प्राचार्य डॉ गुंजन जैसवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि फार्मेसी के विधार्थियों ने विभिन्न औषधि पौधे लगाए तथा साफ सफाई शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधार्थियों ने जीन प्रमुख ओषधि पौधे लगाए उनमें अरेका पॉम,स्नेक प्लांट, एलोवेरा, पीस लिली,अश्वगंधा जैसे पौधे हैं जिनका औषधि के क्षेत्र में बहुत महत्व है साथ ही ये प्राण वायु ऑक्सीजन देने वाले है।
परिसर एवम विभाग की साफ सफाई की गई।संस्था प्रमुख गुंजन जैसवानी ने विधार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ आशीष पांडे एवम प्राध्यापकों ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया । श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति आई पी मिश्रा एवम शिक्षणसमिति की अध्यक्ष डॉ जया मिश्रा ने विधार्थियों को नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाने के लिए प्रोत्साहित किया।




