महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य प्रफुल्ल चंद की जयंती मनाई गयी

भिलाई-महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,कैलाश नगर भिलाई में 02 अगस्त को भारतीय रसायन शास्त्र दिवस के अवसर पर आचार्य प्रफुल्ल चंद राय की जयंती मनाई गयी.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश पुरवार उपस्थित थे.विशेष अतिथि के रूप में शम्भुनाथ शाहा सहित रामजी साहू उपस्थित थे.कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता एवं ज्ञान की देवी सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.कु.अनुष्का मौर्य,कु.नवनीत कौर और कु.रिया सिंह ने गीत प्रस्तुत किये.मुख्य अतिथि दिनेश पुरवार ने आचार्य प्रफुल्ल चंद राय के रसायन विज्ञानं के क्षेत्र में उनके द्वारा किये कार्यो के साथ उनके स्वतंत्रता संग्राम एवं सामाजिक कार्यों में उनके द्वारा दिए गये योगदान को उल्लेखित किया.शम्भुनाथ शाहा ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला.रामजी साहू ने विज्ञानं दिवस के महत्त्व के बारे में बताया.
इस अवसर पर विद्यालय में विज्ञानं आधारित विभिन्न प्रतियोगिताये आयोजित की गयीं थीं.जिसमे प्रश्न मंच,चित्रकला,निबंध,कबाड़ से जुगाड़,मॉडल एवं छात्रों द्वारा विज्ञान आधारित प्रयोग शामिल थे.जिसमे विद्यालय के छात्रों ने अपनी सहभागिता दी एवं प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त कर पुरुस्कार प्राप्त कियेइस अवसर पर प्राचार्य जयंत बागची,प्रधानाचार्य श्रीमती शैल तिवारी,विज्ञानं प्रभारी श्रीमती प्रमिला ठाकुर,एवं विद्यालय के समस्त आचार्य,भैया-बहिनें उपस्थित थीं.मंच संचालन कु.काव्या अहिरवार एवं कु.शिखा विश्वकर्मा द्वारा किया गया.आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य श्रीमती शैल तिवारी द्वारा किया गया.