RO.NO. 13207/103
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र कलेक्टर जिला दुर्ग को सौंपा

भिलाई-छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग इकाई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी के आव्हान पर आज 04 अक्टूबर को पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम मांगपत्र सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर जिला दुर्ग को सौंपा गया।मांगपत्र में प्रदेश के पत्रकार साथियों को होने वाली समस्याओ से अवगत करवाते हुए उनके निराकरण की मांग की गयी है।इनमे प्रमुख मांगे है पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ा कर पांच लाख की जाये,सम्मान निधि योजना में अधिमान्यता की शर्त समाप्त हो,सम्मान निधि की राशी 15 हजार की जाये,किसी भी पत्रकार साथी के विरुद्ध अपराध दर्ज होने पर बिना उच्चस्तरीय जांच के चालान पेश नंही किया जाये,साप्ताहिक,पाक्षिक,मासिक समाचार पत्र के संपादको को भी अधिमान्यता दी जाये,प्रदेश के विश्राम गृहों में पत्रकारों के लिए आरक्षण की सुविधा हो,शहर की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी वर्ष में दो बार अध्यन भ्रमण कराया जाये,वेज बोर्ड के नियमो के अनुसार प्रदेश के पत्रकारों व ग्रामीण संवाददाताओ को भी वेतन दिलवाने में श्रम विभाग सहयोग करे,शासकीय विज्ञापनों में प्रदेश के अखबारों व स्थानीय चैनल को प्राथमिकता दी जाए एवं रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय,कस्बो में पत्रकारों को न्यूनतम दर पर जमीन दी जाए।

मांगपत्र सौंपने वालो में श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग जिलाध्यक्ष ललित साहू सहित प्रदेश सलाहकार राफेल थॉमस, संभाग महासचिव दिनेश पुरवार,दुर्ग जिला महासचिव वैभव चंद्राकर, जिला सचिव मनोज देवांगन, जिला सलाहकार नसीम फारुकी,मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह राजपूत,कोषाध्यक्ष खोमचंद देवांगन,सह सचिव रवि सेन,सह सचिव ऐश्वर्या नवरात्रि, रक्तदान ग्रुप मीडिया प्रभारी सोनल साहू,दुर्ग ग्रामीण प्रभारी राजेंद्र साहू, सांस्कृतिक कलां प्रभारी शमशीर शिवानी,अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष स्टालिन समुअल,पाटन ब्लाक अध्यक्ष संतोष देवांगन,धंमधा ब्लॉक अध्यक्ष निकेत ताम्रकार,अंडा उतई ब्लॉक अध्यक्ष रोशन सिंह बंभोले,नवल किशोर सिंह,लेखराम सोनवानी,किशन हिरवानी,धनराज साहू,वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर नौशाद अहमद सिद्दीकी,जस्सू बख्श, नरेश कुमार विश्वकर्मा, कुंजलाल भारती,पवन साहू, एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित थे।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button