RO.No. 13047/ 78
मनोरंजन

बिग बॉस 18: अनिरुद्धाचार्य महाराज ने शो में उपस्थिति के लिए माफी मांगी और स्पष्टीकरण दिया

'बिग 18' के प्रीमियर पर अमेरिका के अनिरुद्ध महाराज को देखकर लोग काफी हैरान हो गए। इसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें खूब आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं। अनिरुद्ध महाराजचार्य के फैन फॉलोइंग हैं, लेकिन उन्हें इस शो में देखकर लोगों का दिमाग खराब हो गया है। जबकि उन्होंने खुद सबसे पहले इस शो को गुड-बुरा कहा था। आख़िरकार, इस शो में आने के लिए उन्हें अपने संस्कारों से माफ़ी मांग ली है।

याद दिला दें कि इससे पहले अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा था कि उन्हें 'बिग बॉस 18' का ऑफर आया था, लेकिन करोड़ों का ये ऑफर उन्होंने ठुकरा दिया। उन्होंने सबसे पहले 'बिग बॉस' की आलोचना करते हुए कहा था कि वो कभी भी ऐसे शो का हिस्सा नहीं बनेंगे, इसके लिए उन्हें पैसे का ऑफर ही क्यों न दिया जाए। लेकिन प्रीमियर पर उन्हें देखकर जब लोग नाराज और निराश होने लगे तो अब वे अपने आदर्श से छुट्टी ले लेंगे।

कहा- ये बेटा, तेरा भाई, तेरा दास.. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अनिरुद्ध कहते दिख रहे हैं, 'अगर मेरे उस बिग बॉस में जाने से अगर किसी सनातनी का दिल दुखा है तो ये बेटा, आपका भाई, आपका दास। सभी सनातनियों से क्षमाप्रार्थी है। आप अवश्य क्षमा करें, क्योंकि मेरा उद्देश्य तो सनातन का प्रचार करना है।'

उन्होंने कहा, 'मैं बिग बॉस में नहीं गया, उसका हिसा नहीं रहा' , मैं बिग बॉस में नहीं गया… बिग बॉस के जो अंदर जाने वाले मेहमान हैं 18, मैं उसका नहीं रहा। मैं केवल अतिथि के रूप में आशीर्वाद देता हूं। उस अतिथि के रूप में पर्यटक ने वहां मुझे भगवत गीता के बारे में बताया।'

अनिरुद्धाचार्य बोले- मैं वहां अच्छी बातें करता था। अनिरुद्ध इस वीडियो के अंत में कह रहे हैं, 'मैं वहां अच्छी बातें करता हूं। अगर मेरे वहां गीता देने से, अगर भगवत गीता का प्रचार करने से…जितने लोग वहां आए सबने राधे-राधे कहा से, अगर मेरे द्वारा गीता देने से, अगर किसी की आस्था प्रभावित हुई है, मेरे कोई सनातनी नहीं हुए मेरे बिग बॉस जाने से…चुंकी मैं बार-बार फिर कह दूं कि मैं बिग बॉस नहीं गया, गेस्ट बना। फिर भी किसी की भावना नापसंद है तो बार-बार, करोड़ों बार ये दास क्षमाप्रार्थी है। आप निश्चिंत रहिए, जब तक ये शांति रहेगी न…तब तक निरंतरता की ही बात होगी।'
अनिरुद्धाचार्य ने कहा था- हमारे संस्कारों से मैच नहीं कर रहा था याद दिला दें कि शो में जाने से पहले जब अनिरुद्धाचार्य महाराज के नाम की चर्चा चल रही थी तो उन्होंने शो में जाने से पहले साफ शब्दों में कहा था। उन्होंने कहा था, 'हम इंसान से देवता बने कि इंसान से और कुत्ता-बिली बने, जानवर बने। देवता की श्रेणी हो वहां तो हम., हम ऊपर की तरफ क्यों., हम टूटे की तरफ क्यों? लोग तो अभी जान रहे हैं, कौन नहीं जान रहे हैं, उसके बाद थोड़ा जानेंगे।' उन्होंने आगे ये भी कहा, 'वो बस ही मुझे पॉप अप-यूनिफाइड चाहते हैं, वो हमें क्या लोकप्रिय कहेंगे, हम जाएंगे तो वो पॉप अप-यूनिक हो जाएंगे, इसलिए तो वो हमें कॉल कर रहे हैं।' इसलिए हम वहां नहीं जा रहे, वो हमारे संस्कारों से मैच नहीं कर रहे।'

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button