राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

घुसपैठ की कोशिश नाकाम, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकी मारे गए

कुपवाड़ा 
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए भारतीय सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों ने LOC पार करके भारत में घुसने की कोशिश की. सूत्रों के अनुसार, घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की टुकड़ी को चुनौती दी. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को रोकने के लिए गोलीबारी की, जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए, लेकिन उनके शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सेना ने LoC पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। पिछले 8 दिनों में सेना और आतंकवादियों के बीच यह दूसरा एनकाउंटर है।

इससे पहले 20 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था। वहीं एसपीओ समेत दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मुठभेड़ दूदू-बसंतगढ़ और डोडा के भद्रवाह में सोजधार के जंगलों में हुई थी। 20 सितंबर को आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद जवान की पहचान लांस दफादार बलदेव चंद के रूप में हुई थी।

8 सितंबर: कुलगाम एनकाउंटर में शहीद हुए थे 2 जवान 8 सितंबर को कुलगाम में ऑपरेशन गुड्‌डर के दौरान हुए एनकाउंटर में भी 2 जवान शहीद हुए थे। इनमें कैथल के लांसनायक नरेंद्र सिंधु और उत्तर प्रदेश के पैरा कमांडो प्रभात गौड़ का नाम शामिल था। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी मारे गए थे।

इनमें से एक शोपियां का रहने वाला आमिर अहमद डार और दूसरा विदेशी आतंकी रहमान भाई था। आमिर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और सितंबर 2023 से एक्टिव था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी 14 आतंकवादियों की लिस्ट में यह भी शामिल था।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button