छत्तीसगढ़बीजापुर

पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या के प्रकरण में शामिल चारों आरोपियों के विरूद्ध चार्ज शीट माननीय न्यायालय में प्रस्तुत 

बीजापुर- पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या की योजना घटना के मास्टर माइंड सुरेश चन्द्रकार के द्वारा बनाई गई थी। ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार और उनके साथियों के द्वारा नेलसनार- मिरतूर -गंगालूर सड़क निर्माण कार्य में अनियमित्ता बरती जा रही थी और इसी अनियमिता के सम्बंध में बनाए गए समाचार के कारण पत्रकार की हत्या की गई।अपने दो भाईयों तथा सुपरवाईजर के साथ मिलकर ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार ने हत्या की योजना बनाई थी ।पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों के द्वारा हत्या करने के बाद शव को सेप्टिक टेंक में डालकर, फ्लोरिंग करवा दी गयी थी।

 

72 घंटों के भीतर पुलिस ने तत्परता से चारो आरोपियों  सुरेश चन्द्राकर,दिनेश चन्द्रकार,रितेश चन्द्रकार एवं महेन्द्र रामटेके को गिरफ्तार कर लिया था।प्रकरण में फारेंसिक टीम द्वारा साईटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विवेचना पूर्ण की गयी।प्रकरण की गवाह सूची में 72 गवाहों को शामिल किया गया है।प्रकरण में बारीकी से विवेचना कार्यवाही करते हुए फिजिकल एवं डिजीटल साक्ष्य जुटाये गये ।प्रकरण में विवेचना के दौरान घटनास्थल तथा आरोपियों से जप्त प्रदर्शों की एडवांस फॉरेंसिक जांच व डीएनए जांच कराई गई ।घटना स्थल से मिले साक्ष्य, सबूत एवं गवाहों के बयान तथा आरोपियों से की गई पूछताछ के अनुसार क्राईम सीन रिक्रिएशन किया गया था।

प्रकरण में एसआईटी द्वारा दिनांक 18/03/2025 को केस डायरी सहित 1241 का चार्ज शीट के साथ माननीय न्यायालय पेश किया गया ।आईटी टीम प्रभारी मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि एसआईटी टीम के द्वारा थाना बीजापुर में दर्ज अपराध क्रमांक 01/2025 के अंतर्गत चारों आरोपीगण के विरूद्ध बीएनएस की धारा 103(1), 238(क), 61(2)(क), 239, 249, 3(5) का अपराध कारित करने का सबुत पाये जाने पर अभियोग पत्र प्रस्तुत कर आरोपियों के इस अमानवीय कृत्य के लिए अधिकतम दण्ड देने हेतु माननीय न्यायालय में मजबूती से पैरवी की जावेगी।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button