RO.NO. 13207/103
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

श्रीश्री जयपद्मा सम्मान समारोह का आयोजन 19 अक्टूबर को भिलाई में

इंदौर और कोरबा की टीम को मिला विशेष पुरस्कार

देश राग राष्ट्रीय नृत्य, संगीत सहित ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का छठवां दिन

भिलाई- नृत्यधाम कला समिति द्वारा आयोजित देश राग ओपन राष्ट्रीय नृत्य, संगीत,ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के छठवें दिन करीब 250 बच्चों ने प्रस्तुति दी। इनमें करीब 115 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय तबला वादक पं.प्रोसेनजीत पोद्दार, पश्चिम बंगाल सरकार में सांस्कृतिक विभाग के दीपक सरकार, मोरध्वज वैष्णव कोरबा अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

नृत्य गुरु डॉ. राखी रॉय ने बताया कि आयोजन के छठवें दिन एसएनजी विद्या भवन सेक्टर-4 भिलाई और सुराना कॉलेज दुर्ग में 250 बच्चें ने कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, कथक, मोहिनी अट्टम की प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए अंको के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले 115 बच्चों को प्रशस्ती पत्र और मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। इंदौर के आशीष पिल्लई और मोरध्वज साहू कोरबा, की टीमों द्वारा दी गई समूह नृत्य की प्रस्तुती विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। देश के अलग अलग राज्यों से पहुंचे दूसरे कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को बांधे रखा।

डॉ. राखी रॉय ने बताया कि 19 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे से श्रीश्री जयपद्मा सम्मान समारोह का आयोजन एसएनजी विद्या भवन सेक्टर-4 भिलाई में किया जा रहा है। 12वीं सदी के महान भारतीय,संस्कृत के कवि श्री श्री जयदेव की रचनाये भगवान श्री कृष्ण को समर्पित थी। उन्होंने गीत गोविंदम और अष्टपदी जैसी शानदार रचनाएँ रचीं,जिनके बिना भारतीय शास्त्रीय नृत्य अधूरा हैं और उन्होंने भारतीय साहित्य के खजाने में अनमोल रत्न जोड़े हैं। महान कवि श्री श्री जयदेव और उनकी पत्नी पद्मावती, जो एक दूसरे के बिना अधूरे हैं,को सम्मान और श्रद्धांजलि देने के लिए समारोह का आयोजन शनिवार को रखा गया है।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button