RO.NO. 13129/116
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

ब्राउन शुगर बेचते एक आरोपी एवं नकबजनी के दो आरोपी दुर्ग पुलिस द्वारा पकड़े गये

दुर्ग-जिले में नशे के कारोबारियों एवं अवैध कारोबार पर नियंत्रण हेतु नशे के कारोबारियो की जानकारी एकत्र कर कर्यावाही हेतु एक विशेष टीम गठित कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 10.12.2023 को स्टेशन रोड सीटी क्लब के सामने एक व्यक्ति भारी मात्रा में अपने पास रखे मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेच रहा है की सूचना सूत्रों से प्राप्त होने पर एसीसीयू एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त टीम द्वारा स्टेशन रोड सिटी क्लब के पास यशवंत वेगड़ पिता अरुण वेगड़,उम्र 30 वर्ष,निवासी गली न.01,तरुण टाकीज के पीछे,संतरा बाड़ी दुर्ग को घेराबंदी कर पकडा गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पैन्ट की जेब से 142 पुडिया नशीला मादक पदार्थ अस्सी हजार रूपये कीमत का मिला जिसे खोलकर देखने पर ब्राउन शुगर जैसा पाउडर मिला जिसे गवाहो के समक्ष जप्त किया गया।आरोपी द्वारा अपने स्वयम के आर्थिक लाभ के लिये अवैध रूप से बिक्री करना स्वीकार किये जाने एवं जप्त मादक पदार्थ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 0/2023 धारा 22, 27(ए) व 8 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गयी।

इसी तरह दूसरे प्रकरण में दिनांक 18 सितम्बर 2023 को थाना पुलगाव में प्रार्थी दलेश्वर साहू निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 17 एवं 18 की दरम्यानी रात्रि में घर के अन्दर बिस्तर में रखे 02 नग मोबाईल फोन विवो कम्पनी के एवं नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है,की रिपोर्ट पर अप.क्र. 373/23, धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आदतन चोरो एवं बदमाशो पर नजर रखी जा रही थी।इसी दौरान सूत्रो से पता चला कि दीपक भारती उर्फ विक्की मोबाईल बेचने के लिए पोटिया चैक,दुर्ग में ग्राहक की तलाश में घूम रहा है। जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया प्रारंभिक पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा।तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आज से करीबन 02 माह पूर्व क्रांती चौक पोटिया कला के एक मकान से 02 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया। 01 नग मोबाईल फोन को रूपेष कुमार कोसरे को बेचना बताया। जिसे आरोपियों के कब्जे से चोरी गये 02 नग विवो कम्पनी के मोबाईल फोन कीमत तक़रीबन 28000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया।अग्रिम कार्यवाही थाना पुलगांव द्वारा की जा रही है।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button