राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
बीजेपी ने केजरीवाल वाले बंगले पर किया दावा, 5 करोड़ के पर्दे, 64 लाख की TV, टॉयलेट सीट गायब
नई दिल्ली
बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। बीजेपी लगातार यहां हुए रेनोवेशन का मुद्दा उठाकर केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रही है। एक बार फिर बीजेपी ने PWD की लिस्ट का हवाला देकर केजरीवाल के घर मिले कीमती सामान की जानकारी दी है।
बीजेपी का दावा है कि उनके घर पर 5 करोड़ के पर्दे लगे हैं। इसके अलावा 64 लाख की वॉइस कंट्रोल टीवी भी है। बीजेपी ने टोटो टॉयलट सीट का जिक्र भी किया है जो पूरी तरह टेक्नोलोजी से लेस है। बीजेपी का दावा है कि यह टॉयलेट के बंगले के 7 कमरो में लगा था जिसकी कीमत 10-12 लाख रुपए थी जो अब बंगले से गायब है।