राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर
मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार 26 अक्टूबर 2024 को रात्रि 9ः55 बजे ट्रेन द्वारा भोपाल से अनूपपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। 27 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10ः26 बजे रेलवे स्टेशन अनूपपुर पहुंचेंगे तथा प्रातः 11 बजे वाहन द्वारा सर्किट हाऊस अनूपपुर पहुंचेंगे। दोपहर 12ः30 बजे अनूपपुर से अमगवां पुष्पराजगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 1ः30 बजे अमगवां पुष्पराजगढ़ पहुंचेंगे एवं जेएमपी फाउंडेशन चैम्पियन ट्रॉफी 2024 के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगेे। शाम 4ः30 बजे अमगवां, पुष्पराजगढ़ से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 5 बजे अनूपपुर सर्किट हाऊस पहुंचेंगे एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे। शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।