छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

छावनी थाना क्षेत्र में हुई अलग अलग दो घटनाओ के तीन आरोपियो व एक अपचारी बालक पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

आरोपियो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक 6 राउण्ड का देशी कट्टा (रिवालवर), दो नग चाकू व दो नग तलवार बरामद

छावनी पुलिस की तत्परता से बडी घटना होने से टली

भिलाई- मिलन चौक संतोषी पारा कैम्प 02 चंदू डिस्क वाले के सामने भिलाई मे दिनांक 21/06/2024 को हुई मारपीट एवं चाकूबाजी के आरोपियो की तलाश थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में छावनी पुलिस के द्वारा की जा रही थी। दिनांक 22/06/2024 को मुखबिर से बैकुण्ठ धाम के पास संदेही ब्यक्तियो के होने की सूचना मिली। पूंछताछ करने पर अपना नाम संतोष कुमार साव पिता स्व. बनवारी लाल साव एवं करण साव पिता विलोचन साव निवासी साहू लकडी टाल के पास बैकुण्ठ धाम कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. होना बताया। जिनको हिरासत मे लेकर पूछाताछ करने पर बताया कि दिनांक 21/06/2024 को सुबह के समय पुरानी रंजिश वाली बात को लेकर रजत एवं करन को जान से मारने की नियत से घर के अंदर घुसकर धारदार चाकु से मारना स्वीकार किया।करण साव से देशी रिवालवर के संबंध मे पूछताछ करने पर उसने बताया कि इसी माह 11 तारीख को उज्जैन पहुँच कर अज्ञात व्यक्ति से दस हजार रूपये मे खरीदना बताया।थाना छावनी में दर्ज अपराध क्रमांक 287/2024 धारा 452, 294, 506 बी, 323, 34 भा.द.वि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का आरोपी होने से गिरफ्तार किया गया।

तीसरे आरोपी मोह. समीर खान पिता स्व. मोह. आलताफ खान एवं चौथे आरोपी अपचारी बालक निवासी नंदनी रोड गौतम नगर साहू किराना स्टोर्स के पास खुर्सीपार भिलाई को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर दिनांक 21/06/2024 को हुए विवाद की बात को लेकर बदले की भावना से जान से मारने की नियत से चाकु मारना स्वीकार किया है । अपराध क्रमांक 288/2024 धारा 294, 506 बी, 34 भा.द.वि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध होना पाया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 452, 294, 506 बी, 327,323, 34 भा.द.वि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पाये जाने से माननीय न्यायालय दुर्ग द्वारा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे छावनी पुलिस की तत्परता एवं सक्रियता के कारण किसी बडी घटना एवं जनहानि को रोका गया व घटना के कुछ ही घंटो के भीतर आरोपियो को मय औजार के साथ धर दबोचा गया ।

उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक वरूण देवता , उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, सउनि उदय शंकर झा, प्र.आर. जसपाल सिंह, आरक्षक संजय सोनी, आकाश तिवारी, त्रिलोक नाथ भाटी, धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button