राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
लुधियाना में चोरों का आतंक जारी, दिया वारदात को अंजाम
लुधियाना
लुधियाना में चोरों का आतंक जारी है। उनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे जाते हैं। ऐसा ही मामला लुधियाना के शिवपुरी गली नं. 1 से सामने आया है जहां देर रात चोर ई-रिक्शा लेकर फरार हो जाते हैं। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है।
पीड़ित मोहम्मद शफी ने इसकी शिकायत सुंदर नगर थाने में दी है। उसने बयान देते हुए कहा कि उसने एक साल पहले ही यह रिक्शा किस्तों पर लिया था। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।