RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

महालेखाकार सुश्री प्रिया पारिख ‘ माथुर दीपावली मिलन’ में सम्मानित

''उच्च शिक्षित युवा वर्ग में निजी क्षेत्र का आकर्षण''

 भोपाल
महालेखाकार (लेखापरीक्षा-प्रथम) मध्यप्रदेश  सुश्री प्रिया माथुर पारिख का कहना है कि उच्च शिक्षित युवा वर्ग में निजी क्षेत्र की नौकरियों और ज़्यादा पैकेज के प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है, लेकिन असली कार्य संतुष्टि सरकारी क्षेत्र की नौकरी से ही मिलती है, जहाँ आप सीधे गवर्नेंस से जुड़ते हैं।

 सुश्री प्रिया रविवार देर शाम आयोजित माथुर सभा, भोपाल के 'दीपावली मिलन समारोह' में सम्मानित होने के बाद उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वे इस धारणा से सहमत नहीं हैं कि प्रशासनिक सेवाओं में कायस्थ समाज का प्रतिनिधित्व लगातार कम हो रहा है, हालाँकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि जिन राज्यों में कायस्थ ज़्यादा संख्या में  हैं, वहाँ ऐसी धारणा बनना स्वाभाविक है, क्योंकि युवाओं का झुकाव निजी क्षेत्र और आकर्षक पैकेज के प्रति है। उन्होंने कहा कि यदि समाज के युवा प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, तो वे हर क़दम पर मार्गदशन करने को तैयार हैं।

    सुश्री प्रिया ने जीवन में वर्क-लाइफ संतुलन की ज़रूरत को रेखांकित करते हुए अपनी कामयाबी का मूलमंत्र साझा किया। उन्होंने कहा कि माता- पिता के आशीर्वाद और उनके प्रोत्साहन के बिना जीवन में कुछ भी संभव नहीं हैं। सुश्री प्रिया पारीख 2006 बैच की आईएएंडएएस अधिकारी हैं। उनके पास वर्तमान में महालेखाकार (लेखापरीक्षा-प्रथम) मध्यप्रदेश, ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार है।

नृत्य-गायन की प्रस्तुतियों ने समां बाँधा
समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने नृत्य और गायन की एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियाँ देकर समां बाँध दिया। सबसे पहले रचना माथुर ने पिया तोसे नैना लागे रे… गीत पर मोहक अंदाज़ में प्रस्तुति दी। इसके बाद, श्रावणी माथुर ने झूठी- मूठी मितवा…. गीत पर अपनी नृत्य भंगिमाओं से जमकर तालियाँ बटोरीं। अर्पित माथुर ने फ्यूज़न पर नृत्य पेश किया। छोटे बच्चों में मास्टर दैविक और गीतिका ने अपने-अपने नृत्यों से सभी का दिल जीत लिया।  कार्यक्रम में मनोज माथुर, दिनेश माथुर, राजेश माथुर, भारत भूषण माथुर और अर्पित माथुर ने गीत पेश किए। नव विवाहित दंपती अर्पित- सारिका के युगल गीत 'आजकल तेरे-मेरे प्यार के चर्चे'…. को लोगों ने ख़ूब पसंद किया।

'स्मारिका' का विमोचन
दीपावली मिलन समारोह में माथुर सभा, भोपाल की 'स्मारिका' का विमोचन पूर्व अपर मुख्य  सचिव प्रेम प्रकाश माथुर और समाज के अन्य गणमान्य अतिथियों जयराज किशोर माथुर, आरएस माथुर, सतीश माथुर, डॉ. अशोक माथुर और पीयूष माथुर ने किया। सभा के अध्यक्ष अनिल माथुर और सचिव शिवमोहन माथुर ने सभी का स्वागत किया। 'स्मारिका' में सारगर्भित लेखों, कविताओं और माथुर सभा के चैरिटी कार्यों के अलावा भोपाल डिवीज़न के माथुर परिवारों की डायरेक्टरी है।

समारोह का प्रारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित करने और श्री चित्रगुप्त जी महाराज के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ। कल्पना, नीना, रीता शालिनी, शोभा, लता और बीना ने  चित्रगुप्त जी की आरती और गणेश वंदना प्रस्तुत की। संचालन रविंद्र माथुर और अर्पित माथुर ने किया।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button