राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में एक ढोंगी बाबा मंदिर से आभूषण चुराकर फरार, पुलिस तलाश में जुटी

भोपाल
पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में एक ढोंगी बाबा मंदिर से आभूषण चुराकर फरार हो गया। चोरी करते हुए उसका वीडिया मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की शिकायत के बाद छोला थाना पुलिस ने बाबा पर प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
छोला थाने में पदस्थ एएसआइ राजेंद्र यादव ने बताया कि इलाके की नवजीवन कॉलोनी में एक शिव मंदिर है। यहां एक नवंबर की रात को बाबा बालकदास रुका था। उसने मंदिर से पीतल का नाग और भगवानों की मूर्तियों पर चढ़े आभूषण चुरा लिए और वहां से भाग गया।
अगले दिन मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने आभूषण गायब होने की जानकारी हुई तो उन्होंने सीसीटीवी में देखा, जहां बाबा मंदिर से आभूषण चोरी करते नजर आया। उन्होंने आसपास के इलाकों में पहले उसे तलाशा। जब वह नहीं मिला तो मंदिर ट्रस्ट के सूर्यप्रकाश दुबे ने रविवार को छोला थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। सूर्यप्रकाश ने बताया कि बाबा बालकदास कई वर्षों से मंदिर में आता-जाता था और पूजा-पाठ करता था। इसी वजह से उसे रात में मंदिर में रुकने दिया था। वह इलाके में घूमकर लोगों से भिक्षा भी मांगता था।
एसपीए में सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
उधर, भौंरी स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर में रविवार रात एक सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुरक्षाकर्मी होस्टल के पास मृत अवस्था में मिला है, जिसके सिर पर चोट के निशान थे और नाक-कान से खून बह रहा था। कालेज प्रशासन और खजूरी सड़क पुलिस ने होस्टल से गिरकर मौत की आशंका जताई है।
एएसआई संजय मिश्र ने बताया 48 वर्ष धर्मेंद्र मेहरा सीहोर में थाना मंडी के पास परिवार के साथ रहता था। वह एसपीए में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था। रविवार रात आठ बजे वह एसपीए में ड्यूटी के लिए पहुंचा था। उसके साथ सुनील नामक सुरक्षा गार्ड भी था। वह करीब साढ़े आठ बजे खाना खाने के लिए गया था। कुछ देर बाद वापस आया तो धर्मेंद्र बॉयज होस्टल के पास पड़ा हुआ था।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button