RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत निकाली 4500 पदों पर सीधी भर्ती

बिहार

बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 4500 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद अनुबंध के आधार पर बिहार राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भरे जाएंगे. आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासियों को ही मिलेगा. अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2024 है. विस्तृत जानकारी यहां दी जा रही है…

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, कुल पद 4500

(वर्गों के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा)

● अनारक्षित वर्ग पद 979

● ईडब्ल्यूएस वर्ग पद 245

● एससी वर्ग पद 1245

● एसटी वर्ग पद 55

● ईबीसी वर्ग पद 1170

● बीसी वर्ग पद 640

● डब्ल्यूबीसी वर्ग पद 168

Note- कुल पदों में से महिलाओं के लिए 731 पद हैं.

योग्यता

● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीएससी (नर्सिंग)/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री हो. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो. या

● बीएससी (नर्सिंग)/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) या जनरल नर्स एंड मिडवाइफरी पास हो. साथ ही इग्नू या अन्य संस्थान से सामुदायिक स्वास्थ्य में सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.

● उम्मीदवार इंडियन नर्सिंग काउंसिल या किसी अन्य राज्य नर्सिंग काउंसिल से रजिस्टर्ड होना चाहिए.

मानदेय (वेतन)

● 32,000 रुपये. कार्य प्रदर्शन के आधार पर 8,000 रुपये प्रति माह अतिरिक्त मिलेगा.

आयु सीमा

● न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष से कम हो. आयु की गणना 01 अक्तूबर 2024 को आधार मानकर होगी.

● अधिकतम आयु सीमा में महिलाओं, बिहार के बीसी/ ईबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

● कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

● अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.

जरूरी सूचनाएं

● जिन अभ्यर्थियों का अन्य राज्य की नर्सिंग काउंसिल से पंजीकरण है, उन्हें संबंधित जिला स्वास्थ्य समिति में सीएचओ के रूप में शामिल होने के समय 100 रुपये के गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर हलफनामा जमा करना होगा.

● अभ्यर्थियों को अपने संबंधित जिले में शामिल होने के 90 दिनों के भीतर बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (बीएनआरसी) का अपना पंजीकरण प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जमा करना होगा.

● यदि उम्मीदवार ज्वाइनिंग के 90 दिनों के भीतर बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने में विफल रहता है, तो उसकी सेवाओं की निरंतरता राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्णय के अधीन होगी.

● सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति की तारीख से न्यूनतम 18 माह के लिए जिला स्वास्थ्य सोसायटी के साथ स्वास्थ्य उप केंद्रों पर सीएचओ के रूप में काम करना होगा.

● ऐसा न करने पर उन्हें 2,40,000 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा. 18 महीने की इस अवधि के दौरान स्थानांतरण के किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा.

● सफल उम्मीदवारों को संबंधित जिला स्वास्थ्य सोसायटी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में शामिल होने के समय 2,40,000 रुपये का ज़मानत बांड प्रस्तुत करना आवश्यक है.

आवेदन शुल्क

● 500 रुपये. महिलाओं, बिहार के एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये.

● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https//shs.bihar.gov.in) पर जाएं. होमपेज पर एडवर्टाइजमेंट सेक्शन में क्लिक करने पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन स्क्राल करते हुए दिखाई देंगे.

● इनमें से Applications invited for the post of recruitment of Community Health Oflicer (on contractual basis) at Health Wellness Centre (Health Sub Centre) under National Health Mission against Advt. No. 07/2024 विकल्प पर क्लिक करें.

● खुलने वाले पेज पर डिटेल्स इंस्ट्रक्शंस पर क्लिक करें. नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन का पीडीएफ खुल जाएगा. अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें.

● पात्र होने पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं.

● नये पेज पर रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें. खुलने वाले पेज पर नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्जकर साइनअप बटन पर क्लिक करें.

● खुलने वाले पेज पर आपके ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्जकर वेरीफाई कर लें. इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं और लॉगइन पर क्लिक करें. खुलने वाले पेज पर यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन पर क्लिक कर दें.

● नये पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. अब यहां मांगी गईं जानकारियां सावधानीपूर्वक एक-एक दर्ज करें. इसके बाद एक-एक कर पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, मार्कशीट्स, सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो), निवास प्रमाण पत्र आदि जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

● निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें. दर्ज की गई जानकारियों को मिला लें और फिर अपने आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें. आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button