RO.NO. 13207/103
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

राज्य सरकार विकास, जन कल्याण और सुराज के लिए प्रतिबद्ध-विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह

अनूपपुर
विधायक अनूपपुर श्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा है कि अनूपपुर जिले में जनकल्याण पर्व 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2024 तक और 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए मौके पर ही शिविर लगाकर जन समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। हमारी सरकार विकास, जन कल्याण और सुराज के लिए प्रतिबद्ध है। जनकल्याण शिविर के अंतर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में पहुंचे इस हेतु सरकार अनेक कदम उठा रही है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 12 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली गई थी, तब से आज तक हमारे मुख्यमंत्री प्रतिबद्धता, लगन एवं निष्ठा के साथ लोगों के भलाई का कार्य कर रहे हैं। विधायक अनूपपुर श्री बिसाहू लाल सिंह आज अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत फुनगा में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत जन कल्याण शिविर को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, नगरपालिका पसान के अध्यक्ष श्री राम अवध सिंह, जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष श्री राजीव सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर एवं सहायक कलेक्टर श्री महिपाल सिंह गुर्जर, तहसीलदार श्री अनुपम पांडेय एवं नायब तहसीलदार श्री मंगला दास चक्रवर्ती, जनप्रतिनिधि श्री अजय द्विवेदी एवं श्री सिद्धार्थ शिव सिंह, ग्राम पंचायत फुनगा की सरपंच श्रीमती रेखा सिंह तथा जनपद सदस्य सहित जिले के विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।  
 
शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को चिन्हित केन्द्र और राज्य सरकार की 34 चिन्हित शत प्रतिशत सैचुरेशन की हितग्राही मूलक योजनाओं और 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं के साथ विभिन्न विभागों से संबंधित 63 सेवाएं आमजन तक पहुँचाकर उन्हें लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर पर हितग्राहियों को लाभ दिलाने हेतु रजिस्टर भी संधारित किया जा रहा है। जिसका समय समय पर उनके द्वारा समीक्षा भी की जाएगी तथा पात्र हितग्रहियों को लाभ दिलाया जाएगा।

शिविर में कलेक्टर ने ग्राम पंचायत फुनगा सहित पाली, मझगवां, धनगवां पश्चिमी, बम्हनी, छिल्पा, अमलई, देवरी, मुडधोबा, धुम्मा एवं कदमटोला के मैदानी अमला का ग्रामवार नोडल अधिकारी, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा एएनएम के संयुक्त प्रयासों से संधारित की गई रजिस्टर पंजी का अवलोकन करते हुए समीक्षा किया तथा निर्देश दिए कि भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओ में शत प्रतिशत सिचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाएं। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डोर टू डोर सर्वेकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाए। कलेक्टर ने उन्हें अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया। कार्यक्रम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ ने भी संबोधित करते हुए योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

जनकल्याण शिविर का शुभारंभ विधायक अनूपपुर श्री बिसाहू लाल सिंह, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।

विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत चिन्हित योजनाओं के संबंध में नागरिकों को जानकारी देकर पात्रता के संबंध में भी अवगत कराया।

 हितग्राहियों को किया गया हितलाभ वितरण
शिविर में विधायक अनूपपुर श्री बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने पीएम जनमन आवास योजना के स्वीकृत पत्र श्री राजेश बैगा एवं सुमन बैगा, दिव्यांग पेंशन योजना हितग्राही दीपक पनिका एवं पचवटी पटेल तथा निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत 22 विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया गया।

 विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, खनिज विभाग, शिक्षा विभाग, बैंकर्स सहित अन्य विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे तथा लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button