राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने परीक्षा परिणाम जारी किया, जैक बोर्ड 12वीं साइंस में धनबाद की अंकिता ने किया टॉप

रांची
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का परिणाम जारी कर दिया है। जैक 12वीं रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in  पर चेक किया जा सकता है। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस वर्ष जैक इंटर में 79.26 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.2 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। साइंस में टोटल 98,634 छात्र थे, जिनमें से 78, 186 परीक्षा में शामिल हुए। इस साल के साइंस का रिजल्ट पिछले साल से 7 फीसदी बेहतर है। वहीं कॉमर्स में कुल 22,066 छात्र थे, जिनमें से 20, 285 पास हुए। दोनों स्ट्रीम में लातेहार जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। धनबाद की रहने वाली अंकिता दत्ता ने साइंस स्ट्रीम में स्टेट टॉप किया है। अंकिता ने कुल 477 अंक प्राप्त किए हैं। उनका कुल प्रतिशत 95.4 है। अंकिता प्लस 2 गोविंदपुर राज्यकीयकृत हाई स्कूल की छात्रा हैं। 12वीं जैक बोर्ड कॉमर्स में सेंट जेवियर इंटर गर्ल्स कॉलेज चाईबासा की छात्रा रेशमी कुमारी ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 476 मार्क्स हासिल किए।

अगले सप्ताह आर्ट्स का रिजल्ट भी आएगा। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें साइंस में करीब 98 हजार और कॉमर्स में 21 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी। जैक के अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने पहले ही बताया था कि इसी माह इंटर का परिणाम जारी होगा। पिछले साल जैक बोर्ड 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 85.48 फीसदी रहा रहा था। जबकि 2023 में यह 88.67 प्रतिशत परिणाम था। इसमें 3.19 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले साल 12वीं साइंस में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की स्नेहा (491 अंक), कॉमर्स में इसी स्कूल की प्रतिभा साहा (474 अंक) और आर्ट्स में सरकारी प्लस टू हाई स्कूल कांके की जीनत परवीन (472 अंक) स्टेट टॉपर बनी थीं। इंटर साइंस 72.70 प्रतिशत, कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत, आर्ट्स में 93.16 प्रतिशत और वोकेशनल में 89.22 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे थे।

झारखंड बोर्ड साइंस 12वीं रिजल्ट यहां चेक करें
JAC 12th Commerce Result 2025 Direct Link: झारखंड बोर्ड कॉमर्स 12वीं रिजल्ट यहां चेक करें

1. अंकिता दत्ता – 477 अंक – रैंक 1

2. अंकित कुमार साह – 476 अंक – रैंक 2

3. किशोर कुमार – 474 अंक – रैंक 3

4. जगन्नाथ सिंह चौधरी – 474 अंक – रैंक 3

5. हिमांशु कुमार – 474 अंक – रैंक 3

6. जिया श्रीवास्तव – 473 अंक – रैंक 4

7. मुस्कान कुमारी – 473 अंक – रैंक 4

8. साक्षी गुप्ता – 473 अंक – रैंक 4

9. अतोशी मिश्रा – 472 अंक – रैंक 5

1. रेशमी कुमारी –अंक: 476 -रैंक: 1

2. हसन शेख – अंक: 475- रैंक: 2

3. पियूष शॉ – अंक: 474- रैंक: 3

4. शौरव कुमार – अंक: 472- रैंक: 4

5. मुस्कान कुमारी – अंक: 471- रैंक: 5

जैक बोर्ड 12वीं कॉमर्स में चाईबासा की रेशमा ने किया टॉप
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा घोषित किए गए 12वीं जैक बोर्ड कॉमर्स रिजल्ट में सेंट जेवियर इंटर गर्ल्स कॉलेज चाईबासा की छात्रा रेशमा कुमारी ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 476 मार्क्स हासिल किए।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें टुंडी रोड, धनबाद की रहने वाली अंकिता दत्ता ने साइंस स्ट्रीम में स्टेट टॉप कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। अंकिता ने कुल 477 अंक प्राप्त किए हैं। उनका कुल प्रतिशत 95.4 है। अंकिता प्लस 2 गोविंदपुर राज्यकीयकृत हाई स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता प्रलय कुमार दत्ता एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्यरत हैं।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button