श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में शोध कार्यों को बढ़ावा देने एक्सचेंज प्रोग्राम की पहल

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विधार्थियों को नवाचार से परिचित कराने विभिन्न संस्थाओं से एम यू किया जा रहा है।विश्वविद्यालय की प्राध्यापक डॉ गुंजन जैसवानी ने बताया कि इसी क्रम में दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के साथ एम ओ यू किया गया,जिसमे दोनों विश्वविद्यालय के मध्य शोध कार्य के लिए संयुक्त परियोजना कार्य के साथ विधार्थियों के इंटर्नशिप को बढ़ावा दिया जाएगा। दोनों संस्थाओं के विषय विशेषज्ञों का लाभ विधार्थियों को सतत रूप से मिलेगा।
विश्वविद्यालय के रिसर्च डायरेक्टर डॉ धनेश कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर आर बी सिंह एवं श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ ए के झा ने एम ओ यू में हस्ताक्षर किए।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कुलपति डॉ आर आर बी सिंह ने कहा कि शोध कार्य का महत्व आज के समय में आवश्यक ही नहीं महत्वपूर्ण हो गया है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब विधार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ साथ प्रायोगिक कार्य,कौशल विकास और इंटर्नशिप अनिवार्यतः करनी होगी,जिससे वे सीखेंगे भी और कौशल विकास के जरिए उन्हें रोजगार के अवसर का लाभ मिलेगा। एम ओ यू के माध्यम से नवीन आधुनिकतम उपकरणों का लाभ सभी विधार्थियों को मिलता है।
कुलपति डॉ ए के झा ने भी कहा कि यह एम ओ यू मिल का पत्थर साबित होगा।हमारे विधार्थियों को कामधेनु विश्वविद्यालय की आधुनिक प्रयोगशालाओं एवं विशेषज्ञों का लाभ मिलेगा।जिससे परस्पर जान का आदान प्रदान हो सकेगा।
प्रो.जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न क्षेत्रों से 300 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किया गए।पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी शोध पत्र की प्रस्तुति दी गई। श्रेष्ठ शोध कार्य को प्रोत्साहित करने अवॉर्ड दिए गए।शोध पत्रों को प्रकाशित किया गया।विश्वविद्यालय के कुलसचिव पी के मिश्रा ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं शोध छात्रों को बधाई दी है। विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ प्राची निमजे ने शोधपत्र प्रस्तुति को उत्कृष्ट और उपयोगी बताते हुए विषय विशेषज्ञों काआभार व्यक्त किया है।