भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के वाणिज्य विभाग के छात्र छात्राओं ने रायपुर स्थित पारले जी फैक्ट्री का शैक्षणिक भ्रमण किया।विभागाध्यक्ष डॉ संजू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विधार्थियों को विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण कराया जाता है ताकि वे वहां की व्यवस्था,तकनीकी जानकारी,उत्पादन संबंधी जानकारी,मार्केटिंग की जानकारी से रूबरू हों सके।
छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध पारले जी फैक्ट्री अत्याधुनिक तकनीक से कार्यरत है जहां प्रसिद्ध पारले जी बिस्किट का उत्पादन होता है।कंपनी की व्यवस्थापन टीम ने विधार्थियों को उत्पादन की सभी इकाइयों की विस्तृत जानकारी दी।विधार्थियों ने प्रत्यक्ष रूप से उत्पादन,पैकिंग देखी और टीम संप्रेषण पूंछ कर अपनी जिज्ञासा को दूर किया।भ्रमण में वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक भी शामिल थे जिन्होंने विधार्थियों का मार्ग दर्शन किया।विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा,कुलसचिव पी के मिश्रा तथा डायरेक्टर डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने विधार्थियों को बधाई देते हुए भ्रमण की रिपोर्ट तैयार करने कहा।