RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन विवाद में धरना-प्रदर्शन और लाठीचार्ज मामले में चर्चित खान सर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

पटना
बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन विवाद में धरना-प्रदर्शन और लाठीचार्ज मामले में चर्चित खान सर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पटना के गर्दनीबाग थाने में सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडिज पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह खान सर का ऑफिसियल पीआर एक्स हैंडल है। पटना पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस मामले में गहन छानबीन की जाएगी और जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस हैंडल पर खान सर की गिरफ्तारी की बात कही गई थी।

पटना पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज दिनांक 07.12.24 की सुबह सोशल मीडिया साइट ट्विटर (X) पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है। पटना पुलिस द्वारा खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उक्त पोस्ट में कहीं गई बातें तथ्यहीन और भड़काऊ है।

पटना पुलिस ने अपने प्रेस ब्रीफ में कहा है कि शुक्रवार को BPSC अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी क्रम में कोचिंग संचालक खान सर द्वारा स्वयं गर्दनीबाग थाना आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले, और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया, तत्पश्चात उनके आग्रह पर की उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया जाये उसके लिए इन्हें पुलिस वाहन से अटल पथ के पास सुरक्षित इनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया। पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करती है।

पटना पुलिस की ओर से यह भी कहा गया ह कि सोशल मिडिया पर अभ्यर्थियों को भड़काने हेतु भड़काऊ,तथ्यहीन,एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मिडिया हैंडलर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस बीच खबर है कि प्रदर्शन का नेतृत्व कर करे छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें भ्रम फैलाकर छात्रों को भड़काने और विधि व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में जेल भेजा जाएगा।

बताते चलें कि शुक्रवार को बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना में आयोग के कार्यालय पर सिविल सेवा के अभ्यर्थियों की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। हंगामा बढता देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसके बाद कोचिंग संचालक खान सर और गुरु रहमान भी छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतर गए। शाम को सूचना आई कि पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि खान सर को पुलिस की जीप में चिंतित हालत में देखा गया। हालांकि आक्रोश पनपने की संभावना के मद्देनजर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने रात में ही साफ कर दिया गया था कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। शनिवार को उनके कोचिंग के ट्विटर हैंडल पर गिरफ्तारी का पोस्ट डाला गया जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button