RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

उप्र-बाराबंकी में पुलिस एनकाउंटर में 2 बदमाश घायल, 7 शातिर गौ तस्कर गिरफ्तार

बाराबंकी.

बाराबंकी में सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम कमरपुर में गौरियाघाट रोड पर बदमाशों की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर दो घायल बदमाश समेत सात शातिर गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सतरिख पुलिस को रविवार की रात को डायल 112 पर सूचना मिली कि थाना ग्राम कमरपुर में गौरियाघाट रोड पर स्थित मां डेयरी के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति वाहन लिये जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। उक्त सूचना पर स्वाट व थाना सतरिख पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि एक पिकप वाहन तिरपाल से ढ़का हुआखड़ा है। इसके पास ही एक और वाहन था जिसमे लोहे का चापड़, चाकू व छूरी रखी थी। पुलिस वहां पर वाहन मालिकों को तलाश कर रही थी. इसी दौरान जंगल में छिपे हुए बदमाशों ने पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग की गई। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से में सरवर पुत्र मो0 उमर उर्फ गुल्जारी निवासी ग्राम लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर व गुफरान पुत्र मो0 रफी निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला घायल होकर गिर गए। पुलिस ने घेराबंदी करके मौके से भाग रहे पांच अन्य बदमाश मो. उमर उर्फ गुल्जारी निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर, अंकुल निवासी महमूदाबाद जनपद सीतापुर, इरफान निवासी सरैया थाना असन्द्रा, नवीजान निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला, मो. अजीज निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी बदमाश शातिर गौ तस्कर निकले जिनके ऊपर विभिन्न थानो में कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा और कारतूस बरामद किया। घायल बदमाशो को जिला अस्पताल में इलाज के लिए पुलिस ने भर्ती कराया।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button