RO.NO. 13207/103
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

संभल में एएसआई का सर्वे: कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण, इलाके की सफाई शुरू

संभल
संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने लगातार दूसरे दिन सर्वे का काम जारी रखा। शनिवार को टीम सबसे पहले कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची। इसके बाद टीम ने मंदिर के पास स्थित कृष्ण कूप का निरीक्षण किया। कृष्ण कूप जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर माैजूद है। यह ऊंची दीवारों से घिरा हुआ है।

कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई थी। इसके चलते नगर पालिका ने सफाई अभियान शुरू किया। शुक्रवार को टीम ने संभल और उसके आसपास बने 19 कूप और पांच तीर्थों का सर्वे किया था। खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर और परिसर के प्राचीन कुएं से कार्बन डेटिंग के लिए नमूने लिए गए। ताकि इनकी प्राचीनता का पता लगाया जा सके। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया।

ऐसी मान्यता है कि यहां पर 68 तीर्थ, 19 कूप, 36 पुरे व 52 सराय हैं। अधिकारियों के भ्रमण के दौरान तीर्थ व कूप प्रकाश में आए हैं। ये तीर्थ व कूप धार्मिक और जल संरक्षण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। चूंकि ये प्राचीन बताए जाते हैं। इसलिए इनका काल निर्धारण किया जाना धरोहर संरक्षण की दृष्टि से आवश्यक है। इसी क्रम में एएसआई की चार सदस्यीय शुक्रवार को संभल पहुंची और सर्वे किया है। टीम ने सुबह छह बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक सर्वे किया।

इन कूप व तीर्थों का किया गया सर्वे

1- चतुर्मुख ब्रह्म कूप, ग्राम आलम सराय
2- अमृत कूप ,कूप मंदिर, दुर्गा काॅलोनी,
3- अशोक कूप स्थित मोहल्ला हल्लू सराय
4- सप्तसागर कूप स्थित सर्थलेश्वर मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी
5- बलि कूप, कूचे वाली गली
6- धर्म कूप स्थित हयातनगर
7- ऋषिकेश कूप स्थित शिव मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी
8- परासर कूप स्थित कल्कि मंदिर के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी
9- अकर्ममोचन कूप स्थित संभल कोतवाली के सामने, मोहल्ला ठेर
10- धरणि बाराह कूप स्थित जामा मस्जिद चौकी के नीचे, मोहल्ला कोट गर्वी
11- भद्रका आश्रम तीर्थ, होज भदेसरा
12- स्वर्गदीप तीर्थ/सती मठ, स्थित गांव जलालपुर मोहम्मदाबाद
13- चक्रपाणि तीर्थ, गांव जलालपुर मोहम्मदाबाद
14- प्राचीन कूप स्थित एक रात वाली मस्जिद के पास, मोहल्ला कोट गर्वी
15- प्राचीन कूप स्थित जामा मस्जिद परिसर, मोहल्ला कोट गर्वी, संभल।
16- प्राचीन कूप स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने, मोहल्ला चमन सराय
17- प्राचीन कूप स्थित न्यारियों वाली मस्जिद, मोहल्ला खग्गू सराय
18- प्राचीन कूप स्थित गद्दियों वाला मोहल्ला, कोट पूर्वी
19- प्राचीन कूप स्थित सेठों वाली गली, मोहल्ला कोट पूर्वी
20- प्राचीन कूप स्थित एजेंटी चौराहे के पास, मोहल्ला डूंगर सराय
21- प्राचीन मंदिर व कूप स्थित मोहल्ला खग्गू सराय
22- प्राचीन तीर्थ/शमशान/मंदिर, आर्य कोल्ड स्टोर के पास, अजीजपुर असदपुर

संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है। अगर आवश्यकता हुई तो टीम को फिर से बुलाया जा सकता है। अभी तक जो भी सर्वे टीम ने किया है, उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार होगी। रिपोर्ट आधार अगली कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. राजेंद्र पैंसिया, डीएम, संभल

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button