आईटीआई पास आउट युवाओं के लिए गुड न्यूज, मिलेगा रोजगार के लिए लोन
उत्तर प्रदेश
आईटीआई पास आउट और कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। उन्हें नौकरी के लिए अब दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं है। नौकरी की बजाय वह खुद का रोजगार स्थापित करने को ऋण ले सकते हैं। यह अवसर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में दिया गया है। ऋण मुहैया होने के बाद कारोबार के माध्यम से आईटीआई पास आउट आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे।
जनपद में जिला मुख्यालय समेत तहसील क्षेत्रों में चार राजकीय आईटीआई हैं। इसके साथ ही कई मिनी आईटीआई भी हैं जो कि निजी स्तर पर संचालित हो रही हैं। आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी पास आउट को नौकरी के अवसर अपेक्षानुरूप नहीं प्राप्त हो रहे हैं। रोजगार मेलों के माध्यम से जो भर्तियां होती हैं उनमें इतनी पगार भी नहीं होती है कि परिवार को सही तरीके से गुजारा हो सके। ऐसे में पास आउट रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में नौकरी तो पा जा जाते हैं। मगर कुछ ही समय बाद उनके पास वापस लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता है।
युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ऋण
ऐसे में अब शासन स्तर से आईटीआई और कौशल विकास मिशन से पास आउट युवाओं के लिए खुद के रोजगार के अवसर पैदा करने पर फोकस किया गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में पास आउट युवाओं को ऋण प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। रोजगार के लिए ऐसे युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। योजना का लाभ लेने को आईटीआई पास आउट या कौशल विकास प्रशिक्षण् प्राप्त युवा एमएसएमई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।